IPL 2024 के बीच में CSK को धोखा देंगे यह 3 विदेशी खिलाड़ी, चेन्नई का साथ छोड़ इस वजह से रवाना होंगे अपने देश

author-image
Nishant Kumar
New Update
CSK

आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सफर अब तक शानदार रहा है. ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में टीम ने अब तक दो मैच खेले हैं. ये दोनों मैच टीम ने जीते हैं. दो मैचों में लगातार जीत के बाद चेन्नई अंक तालिका में पहले स्थान पर है. टीम के बेहतरीन प्रदर्शन का श्रेय टीम के सभी खिलाड़ियों को जाता है. घरेलू हो या विदेशी सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन अब तक बेहतरीन रहा है.

लेकिन आगामी आईपीएल मैचों से पहले टीम के खिलाड़ी कम हो सकते है. ऐसा इसलिए क्योंकि टीम के 3 विदेशी खिलाड़ी आईपीएल 2024 बीच में छोड़ सकते है. आइए आपको बताए कि ये तीन खिलाड़ी कौन हैं और क्यों चेन्नई को बीच में छोड़ सकते हैं

जानिए क्यों ये तीन खिलाड़ी छोड़ेंगे CSK का साथ?

  • मालूम हो कि भारतीय खिलाड़ियों के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मद्देनजर इस साल का आईपीएल अहम है. इसी तरह टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने जा रही है.
  • दोनों टीमों के बीच सीरीज 18 अप्रैल से शुरू होगी. इस सीरीज के लिए अभी तक दोनों टीमों का ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन अगले कुछ दिनों में सीरीज के लिए टीमों का ऐलान हो सकता है.
  • ऐसे में न्यूजीलैंड के जो खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा हैं, वे आईपीएल छोड़ सकते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक न्यूजीलैंड की ए टीम पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए उतरेगी.
  • लेकिन वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से ये मुश्किल लग रहा है. अधिक संभावना यह है कि पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में 3 खिलाड़ियों को कीवी टीम में जगह मिलेगी यह लगभग तय है. खास बात ये है कि ये तीनों खिलाड़ी सीएसके के हैं.

ये भी पढ़ें:IPL 2024: गंभीर की इस एक चालाकी के आगे कोहली ने टेके घुटने, 83 रन की पारी गई बेकार, 7 विकेट से मिली हार

ये तीन खिलाड़ी छोड़ सकते हैं CSK का साथ

रचिन रवीन्द्र

  • सीएसके (CSK) ने अब तक दो मैच खेले हैं. इन दोनों मैचों में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी रचिन रवींद्र का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. दोनों मैचों में रचिन ने पारी की शुरुआत करते हुए बल्ले से अच्छा प्रदर्शन दिखाया है.
  • लेकिन वह आईपीएल में चेन्नई का साथ छोड़ सकते हैं. वह पाकिस्तान की खिआलफ सीरीज में कीवी टीम का हिस्सा हो सकते हैं.
  • आपको बता दें कि रचिन ने अब तक दो मैचों में 237 की स्ट्राइक रेट और 41 की औसत से 83 रन बनाए हैं। साथ ही उन्होंने इन दो मैचों में 9 चोक और 6 छक्के लगाए हैं।

मिशेल सेंटनर

  • रचिन रवींद्र के अलावा मिचेल सेंटनर भी आईपीएल 2024 के बीच सीएसके (CSK) का साथ छोड़ सकते हैं. बता दें कि डेरिल भी पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का अहम हिस्सा हो सकते हैं.
  • यह तय है कि उन्हें भी मौका मिलेगा. अगर वह पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में कीवी टीम का हिस्सा होते हैं तो चेन्नई का साथ छोड़ देंगे.
  • आपको बता दें कि डेरिल ने अब तक दो मैचों में 46 की औसत और 121 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 46 रन बनाए हैं. अब तक उन्होंने कुछ कमाल नहीं दिखाया है लेकिन उम्मीद है कि आने वाले मैचों में वह शानदार प्रदर्शन दिखाएंगे.

मिशेल सेंटनर

  • रचिन रवींद्र और डेरिल मिशेल के अलावा मिशेल सेंटनर भी आईपीएल 2024 के बीच सीएसके (CSK) छोड़ सकते है .
  • बता दें कि सेंटनर को न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में भी टीम की कप्तानी मिल सकती है.
  • ऐसे में वह चेन्नई छोड़ सकते हैं. आपको बता दें कि मिचेल सैंटनर ने अब तक आईपीएल 2024 में एक भी मैच नहीं खेला है.
  • अगर उनके आईपीएल प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 15 मैचों में 6 विकेट की औसत से 13 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें : RCB को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे ये 3 गेंदबाज, फोकट में लुटा रहे हैं रन, एक तो हर मैच के लेता है 82 लाख से ज्यादा की कीमत

csk Mitchell Santner Daryl Mitchell Rachin ravindra IPL 2024