RCB vs GT: विराट पर रबाडा पड़ेंगे भारी, या कोहली करेंगे चौको-छक्कों की बरसात; यहां देखें गेंद और बल्ले में कौन आगे
Published - 01 Apr 2025, 03:03 PM

Table of Contents
RCB vs GT: आईपीएल 2025 का 14वां मैच दो अप्रैल (बुधवार) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) के बीच एम. चिन्नास्वामी में स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों टीमों के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि एक तरफ जहां आरसीबी की ओर से विराट कोहली मैदान पर बल्लेबाजी करते दिखाई देंगे, तो दूसरी तरफ उसी आरसीबी के पुराने साथ खिलाड़ी मोहम्मद सिराज गुजरात टाइटंस का प्रतिनिधित्व करते दिखाई देंगे। इस दोनों खिलाड़ियों के बीच गेंद और बल्ले से जंग देखना काफी दिलचस्प होगा। वहीं, आपको इस मैच में गेंद और बल्ले के बीच जमकर प्रतिस्पर्धा भी देखने को मिलेगी।
विराट के लिए रबाडा बन सकते हैं खतरा
इस सीजन विराट कोहली का प्रदर्शन बेहद कमाल का रहा है। केकेआर के खिलाफ विराट कोहली ने धुआंधार अंदाज में 36 गेंदों पर नाबाद 59 रन की पारी खेली थी, तो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ विराट कोहली ने 31 रन बनाए थे। हालांकि, इस मैच में विराट कोहली के बल्ले पर गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा लगाम लगा सकते हैं क्योंकि विराट के आंकड़े इस गेंदबाज के खिलाफ कुछ खास नहीं रहे हैं। आईपीएल इतिहास में रबाडा और विराट कोहली का आमना-सामना कुल 7 बार हुआ है और इस दौरान रबाडा ने विराट कोहली को कुल 32 गेंदों फेंकी हैं, जिसमें तीन बार आउट भी किया है। वहीं, इस दौरान विराट इन 32 गेंदों पर 12 की औसत और 112.50 के स्ट्राइक रेट से 36 रन ही बना सके हैं। अगर कोहली को आज विराट पारी खेलनी है तो उन्हें रबाडा की गेंदों को संभलकर खेलना होगा।
शुभमन गिल वर्सेस भुवनेश्वर कुमार
गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) के कप्तान शुभमन गिल और आरसीबी के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के बीच भी गेंद और बल्ले की टक्कर बेहद जबरदस्त होने वाली है क्योंकि भुवी ने गिल को पिछली 10 पारियों में तीन बार अपना शिकार बनाया है। दरअसल, भुवी ने गिल को कुल 56 गेंदें फेंकी हैं, जिसपर गिल सिर्फ 57 रन ही बना सके हैं। भुवनेश्वर के सामने गिल का औसत सिर्फ 19 का रहता है और स्ट्राइक रेट सिर्फ 101.78 का। यानी साफ है कि गिल के लिए इस मैच में भुवनेश्वर बड़ा खतरा बन सकते हैं। इसके अलावा गिल को जोश हेजलवुड की गेंदों से भी बचकर रहना होगा, जो उन्हें पिछली तीन पारियों में एक बार अपना शिकार बना चुके हैं।
जोस बटलर बनाम भुवी
इस मैच में गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) के बल्लेबाजों पर भुवनेश्वर कुमार के चार ओवर काफी भारी पड़ने वाले हैं क्योंकि जीटी के प्रमुख बल्लेबाज जोस बटलर के आंकड़े भी स्विंग के राजकुमार के सामने फीके ही हैं। भुवी और बटलर का आईपीएल में कुल 10 बार आमना-सामना हुआ है, जिसकी 53 गेंदों पर वह दो बार आउट हो चुके हैं। इस दौरान बटलर सिर्फ 61 रन ही बनाने में कामयाब हुए हैं। यानी साफ है कि भुवी की गेंदों को सम्मान दो और अन्य गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक करों। मगर बटलर के लिए आरसीबी (RCB vs GT) के खिलाफ यह चुनौती इतनी आसान भी नहीं होने वाली है क्योंकि जोश हेजलवुड भी तीन पारियों में एक बार बटलर का शिकार कर चुके हैं। दरअसल, हेजलवुड ने बटलर को कुल 28 गेंदें फेंकी हैं, जिनपर वह सिर्फ 33 रन ही बना सके हैं।
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया को 1-2 नहीं, बल्कि 6-6 होनहार खिलाड़ी सौंप चुकी है ये IPL फ्रेंचाइजी, इंटरनेशनल क्रिकेट में कर रहे हैं राज
Tagged:
RCB vs GT RCB vs GT latest news IPL 2025 Virat Kohli