दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने अश्विन को दी चेतावनी, कहा यहाँ नहीं चलेगा ये काम

Published - 20 Aug 2020, 08:21 AM

खिलाड़ी

क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन भले ही गर्मियों में ना हो पाया हो लेकिन इस सीजन का कोरोना काल के बीच संयुक्त अरब अमीरात में आयोजन हो रहा है जिसको लेकर अब एक महीनें से भी कम समय रह गया है। 19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल के इस सीजन का एक तरह से अब काउंट डाउन शुरू हो चुका है।

एक बार फिर से याद आया आर अश्विन का मांकडिंग रन आउट

आईपीएल अब जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है वैसे-वैसे ही इसको लेकर चर्चाएं भी तेज हो चुकी हैं। आईपीएल का पिछला सीजन यानि 2019 के सीजन में आर अश्विन के द्वारा जोस बटलर को मांकडिंग रन आउट ने एक बड़ा विवाद खड़ा किया था।

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान के तौर पर खेल रहे आर अश्विन ने उस समय राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जोस बटलर को मांकडिंग रन आउट किया जिसे एक बड़े क्रिकेट धड़े ने गलत करार दिया था। उस बात का विवाद कई दिनों तक चला था।

रिकी पोंटिंग ने माना ये रन आउट नहीं है खेल भावना जैसा

एक बार फिर से मांकडिंग रन आउट की याद आ गई जब दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। इस बार आर अश्विन दिल्ली कैपिटल्स के लिए ही खेल रहे हैं। जो रिकी पोंटिंग की मार्गदर्शन में खेलेंगे।

अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स में खेलने वाले आर अश्विन के उस रन आउट को याद करते हुए रिकी पोंटिंग ने साफ शब्दों में कहा कि वो इस बार आर अश्विन के किसी भी रूप में इस तरह से मांकडिंग रन आउट की अनुमति नहीं देंगे। पोंटिंग का मानना है कि ये एक खेल भावना के अंतर्गत नहीं आता है।

रिकी पोंटिंग ने कहा, मैं नहीं दूंगा ऐसा करने की इजाजत

साल 2019 में जब अश्विन ने इस तरह से रन आउट किया था तो उन्होंने इसे खेल भावना के अंतर्गत करार दिया था लेकिन वहीं रिकी पोंटिंग इसे सही नहीं मानते हैं। पोंटिंग ने द ग्रेट क्रिकेटर पोडकास्ट से बात करते हुए कहा कि,

"मैं उनसे इसके बारे में बात करूंगा। मैं पहली चीज यही करूंगा। ये उनके साथ सख्त वाली बातचीत होगी। मुझे लगता है कि शायद वो ये कहेंगे कि मैं नियमों के हिसाब से था और उनके पास ऐसा करने का अधिकार है।"

"लेकिन ये खेल भावना के अंतर्गत नहीं है, ये वो तरीका नहीं है जो मैं चाहता हूं, कम से कम दिल्ली कैपिटल्स के साथ। निश्चित रूप से वो पिछले साल हमारी टीम में नहीं थे। वो इस साल हमारे खिलाड़ियों में शामिल हैं। देखिए वो एक शानदार गेंदबाज है और उन्होंने काफी लंबे समय तक आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है।"

Tagged:

दिल्ली कैपिटल्स रविचंद्रन अश्विन रिकी पोंटिग