आर अश्विन ने इंग्लिश बल्लेबाजों को दिखाया आईना, 6 विकेट लेकर विरोधियों पर ढाया कहर, देखें वीडियो

author-image
Shilpi Sharma
New Update
R Ashwin in county

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) एक बार फिर अपने कारनामे के चलते चर्चा में बने हुए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले ही उन्होंने अपनी गेंदबाजी से काउंटी क्रिकेट (County Cricket) में बल्लेबाजों को ठिकाने लगा दिया है. सरे (Surrey) की ओर से खेलते हुए उन्होंने पहली पारी में गेंदबाजी और बल्लेबाजी के खराब प्रदर्शन से उबरते हुए दूसरी पारी में समरसेट (Somerset) की टीम पर कहर बनकर टूटे हैं. इसका एक वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

बेहतरीन प्रदर्शन कर काउंटी क्रिकेट में छाए अश्विन

R Ashwin

आखिरी दिन के खेल में लंच से पहले ही उन्होंने 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाते हुए समरसेट का स्कोर सात विकेट पर 60 रन कर दिया था. अपनी बेहतरीन गेंदबाजी की फिरकी में विरोधियों को फंसाते हुए उन्होंने सिर्फ 23 रन देकर 5 बल्लेबाजों को चलता किया. लंच से पहले उन्होंने 13 ओवर गेंदबाजी की और 4 मेडन फेंके. पहली पारी में भी गेंदबाजी की शुरूआत सरे के लिए उन्होंने ही की थी. लेकिन, काफी महंगे साबित हुए थे.

43 ओवर में 99 रन देते हुए उनके हाथ सिर्फ एक ही विकेट लगा था. वहीं बल्लेबाजी करने के दौरान पहली ही गेंद पर वो अपना विकेट दे बैठे थे. इस दौरान जैक लीच ने उनका विकेट लेकर अपनी टीम को पहली पारी में सफलता दिलाई थी. लेकिन, दूसरा पारी में समरसेट के खिलाफ उतरे आर अश्विन (R Ashwin) की फिरकी ने ऐसा जादू दिखाया जिसमें एक के बाद एक सभी बल्लेबाज फंसते चले गए. अपने चौथे ओवर में उन्होंने पहला शिकार स्टीवन डेविस का (7 रन) का किया.

समरसेट के खिलाफ 6 विकेट लेकर मचाया धमाल

publive-image

इस बाद अगले ही ओवर में उन्होंने टॉम लेमनबाय (3) को पवेलियन का रास्ता दिखाया. सिर्फ 6 गेंद फेंकते हुए उन्होंने 2 विकेट झटके. चंद मिनटों बाद जेम्स हिल्ड्रेथ (14) भी उनकी फिरकी का शिकार हो गए. इसके बाद जॉर्ज बार्टलेट को (12 रन) और रुल्फ वान डर मर्व को (7 रन) पर आउट करते हुए स्टार स्पिनर ने अपने 5 विकेट पूरे किए. यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका 49वां फाइव विकेट हॉल है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, आर अश्विन (R Ashwin) पहली बार सरे टीम के लिए खेल रहे हैं और पहले ही मैच में उन्होंने 6 विकेट हासिल करते हुए तहलका मचा दिया है. टीम इंडिया के स्टार स्पिनर का आगामी सीरीज से पहले इस तरह का प्रदर्शन भारत के लिए भी बड़ी खुशखबरी है. भारत और इंग्लैंड की बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज अगस्त-सितंबर के बीच खेली जाएगी. ऐसे में काउंटी क्रिकेट के अनुभव से वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान भी पिचों पर बेहतर कमाल दिखा सकते हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट लेने की तलाश में उतरेंगे स्टार स्पिनर

publive-image

आर अश्विन (R Ashwin) का काउंटी क्रिकेट में प्रदर्शन देखकर फैंस भी खासा खुश हैं. उन्होंने WTC के फाइनल मैच की दूसरी पारी में भी अपनी फिरकी का कमाल दिखाया था. ऐसे में अब लगता है कि, इस बार इंग्लैंड के खिलाफ वो एक नया इतिहास रचने की कोशिश करेंगे. साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ उसी की धरती पर 5 विकेट हॉल लेने का सपना पूरा करेंगे. जो अभी तक वो नहीं कर पाए हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम रविचंद्रन अश्विन भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2021