क्विंटन डी कॉक ने बताया कब तक अफ्रीका के लिए दोबारा खेलते नजर आएंगे एबी डीविलियर्स

Published - 22 Aug 2020, 12:30 PM

खिलाड़ी

दक्षिण अफ्रीका के मौजूदा कप्तान क्विंटन डी कॉक ने अपने साथी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स के क्रिकेटिंग भविष्य को लेकर बड़ी बात कही है. डी कॉक का मानना है कि टी20 विश्वकप 2021 के लिए साऊथ अफ्रीका टीम की संभावित टीम में एबी डिविलियर्स के नाम पर भी बोर्ड चर्चा कर रहा है और अगर वो फिट होते हैं तो वो हमारी विश्वकप टीम में जगह बनाने के प्रबल दावेदार हैं.

एबी डिविलियर्स हैं आगामी टी20 विश्वकप खेलने के प्रबल दावेदार

खिलाड़ी

दरअसल दक्षिण अफ्रीका के मौजूदा कप्तान ने स्टार स्पोर्टस के एक शो में बात करने के दौरान ऐसा कहा है. डी कॉक ने स्टार स्पोर्ट के शो क्रिकेट कनेक्टेड से बात करते हुए कहा कि आगामी टी20 विश्वकप के लिए साऊथ अफ्रीका टीम के संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में एबी डिविलियर्स का भी नाम निश्चित तौर पर है. क्विंटन डी कॉक ने इस शो पर कहा,

"एबी डिविलियर्स निश्चित तौर पर टीम की स्कीम ऑफ़ थिंकिंग में है. यदि एबी डीविलियर्स जैसा महान बल्लेबाज फिट है, तो मैं चाहूँगा कि वो हमारी टीम में जरूर खेले. मैं ही नहीं दुनिया की हर टीम यही चाहेगी कि डिविलियर्स जैसे दिग्गज बल्लेबाज उनके दल का प्रतिनिधित्व करे."

डिविलियर्स का क्रिकेट करियर

एबी डिविलियर्स को मौजूदा समय के महान बल्लेबाजों में गिना जाता है. वह दक्षिण अफ्रीका के कप्तान भी रह चुके हैं. उन्होंने अपने देश के लिए 114 टेस्ट मैचों की 91 पारियों में 50.66 की औसत से 8765 रन बनाए हैं, जिसमें 22 शतक और 46 अर्धशतक शामिल हैं. टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर 278 है.

वहीं उन्होंने 228 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें 53.50 की औसत से 9,577 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम 25 शतक और 53 अर्धशतक शामिल हैं. वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 176 रन है. टी-20 में डिविलियर्स ने अपने देश के लिए 78 मैच खेले हैं और 1672 रन बनाए हैं. टी-20 में उन्होंने 26.12 की औसत से रन बनाए हैं. खेल के सबसे छोटे फॉरमेट में उनके नाम 10 अर्धशतक हैं और नाबाद 79 उनका सर्वोच्च स्कोर है.

आईपीएल में शामिल होने के लिए यूएई पहुंचे एबी

सितंबर से शुरू होने जा रहा आईपीएल का नया सत्र इस बार यूएई में खेला जाएगा. इसके लिए इस लीग की सभी टीमें यूएई पहुँच चुकी हैं. विराट कोहली के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी ) की टीम भी शुक्रवार को यहां पहुंच गई, जबकि उसके तीन अफ्रीकी खिलाड़ी शनिवार को यहां पहुंचे.

जिनमें दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (और स्टेनगन के नाम से मशहूर फास्ट बोलर डेल स्टेन और क्रिस मॉरिस शामिल हैं. अब जल्द ही हम सबको एबी के छक्के दिखने वाले हैं. मालूम हो कि आईपीएल 2020 का आगाज 19 सितम्बर से होगा, जिसका फाईनल 10 नवम्बर को खेला जायेगा.