Punjab Kings की टीम ने IPL 2026 से पहले किया नए दल का ऐलान, RCB के 5 खिलाड़ियों को प्रीति जिंटा ने लिया अपने साथ

Published - 02 Jul 2025, 03:31 PM

Punjab Kings की टीम ने IPL 2026 से पहले किया नए दल का ऐलान, RCB के 5 खिलाड़ियों को प्रीति जिंटा ने लिया अपने साथ

प्रीति जिंटा पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की सह-मालकिन है. उन्होंने इस फ्रेंचाइजी को बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है. उन्होंने टीमों के बेहतर बनाने के लिए एक बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों को चुना है. वहीं आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन, श्रेयस अय्यर की कप्तानी में फाइनल तक का सफर तय किया.

लेकिन, खिताबी मैच में आरसीबी के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा और आईपीएल में पहला टाइटल जीतने का सपना चकनाचूर हो गया. लेकिन, IPL 2026 में पंजाब की टीम में केई बड़े परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं. लेकिन, आगामी सीजन से पहले बड़ी जानकारी मिल रही है कि फ्रेंचाइजी ने आरसीबी के 5 बड़े और नामचिन चेहरों को अपने साथ जोड़ लिया है.

IPL 2026 से पहले Punjab Kings का स्क्वाड आया सामने

इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) का 19वां संस्करण मार्च-अप्रैल में शुरु होना है. उससे पहले इस साल मिनी ऑक्शन हो सकता है. जिसमें फ्रेंचाइजियां रिलीज किए गए खिलाड़ियों की संख्या पूरी करने के लिए नए चेहरों पर बड़ा दांव खेल सकते हैं. लेकिन, उससे पहले पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की स्वामित्व वाली सेंट लूसिया किंग्स का स्क्वाड सामने आ चुका है.

लूसिया किंग्स की कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 (CPL 2025) के पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है. इस सीजन के लिए व्यक्तिगत कारणों की वजह से कप्तान फाफ डु प्लेसिस उपलब्ध नहीं रहेंगे. उनकी जगह फ्रेंचाइजी रोस्टन चेस को नया कप्तान नियुक्त कर सकती है जो इस समय वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट प्रारूप में कैप्टेंसी कर रहे हैं.

सेंट लूसिया किंग्स के लिए खेलेंगे RCB के ये 5 खिलाड़ी

प्रीति जिंटा आईपीएल मे पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के अलावा सेंट लूसिया किंग्स की भी सह-मालकिन है. उन्होंने सीपीएल 2025 के 13वें संस्कण के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के 1 या 2 नहीं बल्कि 5 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है.

टीम डेविड आईपीएल 2025 में चैंपियन टीम का हिस्सा थे. उन्हें आरसीबी ने 3 करोड़ में खरीदा था. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 62.33 की औरसे 12 मैचों की 9 पारियों में 187 रन बनाए. वहीं उनके अलावा आरसीबी के टीम सीफर्ट, अल्जारी जोसेफ, तरबेज शम्सी और डेविड विसे सेंट लूसिया किंग्स (Saint Lucia Kings) के लिए सीपीएल 2025 में खेलते हुए नजर आएंगे.

यहां जाने सेंट लूसिया कब और किस टीम के साथ खेलने अपने मैच

क्रमतारीखसमय (स्थानीय/IST)मुकाबलास्थान
117 अगस्त 2025शाम 7:00 PM (IST)St Lucia Kings vs Jamaica TallawahsDaren Sammy Cricket Ground, St Lucia
215 अगस्त? – गलत?बस इन्क्लूड, मात्र संदर्भ
218 अगस्त 2025शाम 7:00 PM (IST)St Lucia Kings vs Barbados RoyalsDaren Sammy Ground, St Lucia
323 अगस्त 2025शाम 7:00 PM (IST)St Lucia Kings vs Trinbago Knight RidersDaren Sammy Ground, St Lucia
420 अगस्त 2025शाम 7:00 PM (IST)St Lucia Kings vs St Kitts & Nevis PatriotsDaren Sammy Ground, St Lucia
526 अगस्त 2025सुबह 10:00 AM (IST)St Lucia Kings vs Trinbago Knight RidersWarner Park, St Kitts
62 सितंबर 2025शाम 8:00 PM (IST)Barbados Royals vs St Lucia KingsKensington Oval, Barbados
79 सितंबर 2025सुबह 10:00 AM (IST)St Kitts & Nevis Patriots vs St Lucia KingsBrian Lara Cricket Academy, Trinidad
810 सितंबर 2025शाम 8:00 PM (IST)Trinbago Knight Riders vs St Lucia KingsBrian Lara Cricket Academy, Trinidad
914 सितंबर 2025शाम 7:00 PM (IST)Guyana Amazon Warriors vs St Lucia KingsGuyana National Stadium
1017 सितंबर 2025सुबह 10:00 AM (IST)Jamaica Tallawahs vs St Lucia KingsGuyana National Stadium

CPL 2025 के लिए सेंट लूसिया किंग्स का स्क्वाड : टिम डेविड, अल्जारी जोसेफ, जॉनसन चार्ल्स, टिम सीफर्ट, रोस्टन चेस, तबरेज़ शम्सी, डेविड विसे, डेलानो पोटगीटर, मैथ्यू फोर्ड, आरोन जोन्स, खारी पियरे, जेवेल ग्लेन, मीका मैकेंजी, शैड्रैक डेसकार्टे, जोहान जेरेमिया, कीन गैस्टन, एकीम ऑगस्टे

यह भी पढ़े : IND vs ENG सीरीज के बीच बांग्लादेश ODI के लिए टीम का ऐलान, KKR की फ्रेंचाइजी का ये स्टार बल्लेबाज बना कप्तान

Tagged:

IPL 2025 PUNJAB KINGS CPL 2025 St Lucia Kings
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर