RR vs PBKS, MATCH REPORT: रोमांचक मुकाबले में 4 रनों से हार गयी राजस्थान, सैमसन अकेले जूझे

author-image
Sonam Gupta
New Update
RR vs PBKS, MATCH REPORT: रोमांचक मुकाबले में 4 रनों से हार गयी राजस्थान, सैमसन अकेले जूझे

IPL 2021 में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच खेला गया। इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया। जहां, पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने 222 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 217 रन ही बना सकी और punjab kings ने 4 रन से मैच जीत लिया।

टॉस जीतकर संजू सैमसन ने किया फील्डिंग का फैसला

Punjab kings

राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स IPL 2021 का पहला मुकाबला खेलने जा रही हैं। ये दोनों ही टीमें पिछली बार प्लेऑफ में क्वालिफाई नहीं कर पाई थी, मगर नए साल में सभी फैंस को अपनी-अपनी पसंदीदा फ्रेंचाइजी से काफी उम्मीदें हैं।

मैच शुरु होने से पहले दोनों टीमों के कप्तान केएल राहुल व संजू सैमसन मैदान पर आए। टॉस के लिए सिक्का उछला और राजस्थान के पक्ष में गिरा। संजू सैमसन ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया।

Punjab Kings ने बनाए 221 रन

punjab kings

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ओपनिंग करने के लिए मैदान पर उतरे। जहां, मयंक के रूप में पंजाब को पहला झटका लगा, जब वह 14 रन बनाकर आउट हो गए। मगर दूसरे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल आखिरी ओवर तक क्रीज पर टिके रहे। तीसरे नंबर पर क्रिस गेल ने आकर 28 गेंदों पर 40 रनों की तूफानी पारी खेली और इस दौरान 2 छक्के लगाए और वह आईपीएल इतिहास में 350 छक्के लगाने वाले पहले व एकमात्र छक्के पूरे कर लिए हैं।

नंबर-4 पर दीपक हूडा बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए, जहां उन्होंने सिर्फ 28 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली। इसमें उन्होंने 6 छक्के व 4 चौके लगाए। इस दौरान केएल राहुल अपने तीसरे शतक की ओर बढ़ रहे थे कि तभी राहुल तेवतिया के एक हैरतअंगेज कैच ने उन्हें 91 रनों पर आउट कर दिया।

मगर निकोलस पूरन बिना खाता खोले ही शून्य पर आउट हो गए। शाहरुख खान ने 6* रन बनाए। राजस्थान की तरफ से डेब्यू मैच खेल रहे चेतन सकारिया अपने स्पेल में 31 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं क्रिस मॉरिस ने 2 व रियान पराग ने 1 विकेट चटकाए।

4 रन से हार गई राजस्थान रॉयल्स

punjab kings

वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) 222 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए बहुत ही निराशाजनक शुरुआत हुई। सलामी बल्लेबाज बेन स्टोक्स बिना खाता खोले शून्य पर ही आउट हो गए। वहीं लंबे वक्त बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे मनन वोहरा भी 6 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हो गए।

पहली बार आईपीएल में बतौर कप्तान बल्लेबाजी करने उतरे संजू सैमसन ने संभली हुई बल्लेबाजी की और आईपीएल करियर का तीसरा शतक लगाया। एक छोर पर सैमसन बने रहे और दूसरे ओर से जोस बटलर 13 गेंद पर 25 रन, शिवम दुबे ने 15 गेंद पर 23 रन, रियान पराग ने 11 गेदों पर 25 रन, राहुल तेवतिया 2 रन बनाकर आउट हुए। आखिर में क्रिस मॉरिस 2 रन पर नाबाद रहे।

संजू सैमसन ने 63 गेंदों पर 119 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत के बेहद नजदीक लेकर गए, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। अपनी पारी में सैमसन ने 7 छक्के व 12 चौके लगाए। इसी के साथ राजस्थान ने 217 रन बना सकी और पंजाब ने ये मैच 4 रनों से जीत लिया। सैमसन आईपीएल इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान पहला मैच खेलते हुए शतक लगाया है। Punjab kings की तरफ से मोहम्मद शमी ने 2 और अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट चटकाए और झे रिचर्ड्सन ने एक विकेट चटकाया।

यहां देखें स्कोरकार्ड

Punjab kings

punjab kings

क्रिस गेल राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2021 पंजाब किंग्स