पंजाब किंग्स के हेड कोच बनते ही Ricky Ponting ने किया बड़ा खुलासा, बोले- फ्रेंचाइजियों ने इस वजह से सिर्फ किया 2 खिलाड़ियों को रिटेन

IPL 2025 के लिए पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को हेड कोच नियुक्त किया है. उनकी रिटेंशन में 2 खिलाड़ियों को रिटेन किए जाने के बाद बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है.

author-image
Rubin Ahmad
New Update
पंजाब किंग्स के हेड कोच बनते ही Ricky Ponting ने किया बड़ा खुलासा, बोले- फ्रेंचाइजियों ने इस वजह से सिर्फ किया 2 खिलाड़ियों को रिटेन 

पंजाब किंग्स के हेड कोच बनते ही Ricky Ponting ने किया बड़ा खुलासा, बोले- फ्रेंचाइजियों ने इस वजह से सिर्फ किया 2 खिलाड़ियों को रिटेन 

IPL 2025 के मेगा ऑक्सन से पहले पंजाब किंग्स की रिटेंशन लिस्ट सामने आ चुकी है. प्रीति जिंटा ने 18वें सीजन से पहले सिर्फ 2 खिलाड़ियों को रिटेन किया हैं. जिसमें प्रभसिमरन सिंह और शशांक सिंह का नाम शामिल है. जबकि ऋषभ पंत समेत कई बड़े खिलाड़ियों को बाहर रास्ता दिखा दिया है. फ्रेंचाइजी ने सबसे कम 2 खिलाड़ियों की रिटेन किया है. जबकि बीसीसीआई के नियम के मुताबित अधितम 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकता है. इस पर पंजाब किंग्स के नए हेड कोच बने रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने बताया कि फ्रेंचाइजी ने ऐसा क्यों किया? 

आईपीएल से पहले Ricky Ponting ने किया बड़ा खुलासा

आईपीएल से पहले Ricky Ponting ने किया बड़ा खुलासा

रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले अधिकारिक रूप से पंजाब किंग्स के साथ जुुड़ गए हैं. फ्रेंचाइजी ने उन्हें हेंड कोच के रूप में नियुक्त किया है. उन्होंने पंजाब के साथ जुड़ते हुए प्रीति चिंता को आईपीएल में पहला खिताब जीतने के लिए रणनीती तैयार कर दी है. मेगा ऑक्शन से पहले 2 खिलाड़ियों को रिटेन करने में उन्होंने मुख्य सलाह दी थी. उन्होंने इस बार में ICC रिव्यू से बातचीत के दौरान कहा

मेरे लिए मुख्य और सबसे महत्वपूर्ण बात इस पूरी फ्रेंचाइजी को अलग बनाना है. इसे मजबूत बनाना और मैदान पर रिजल्ट लाना है. मैं चाहता हूं कि हम आईपीएल में अपनी छाप छोड़े." 

पंजाब किंग्स का हेड कोच बनने पर तोड़ी चुप्पी

पंजाब किंग्स का हेड कोच बनने पर तोड़ी चुप्पी

IPL 2025 में पंजाब किंग्स की टीम नए सिरे शुरुआत करती हुई नजर आएगी. टीम से लेकर पूरे कोचिंग स्टॉप को बदल दिया गया है. आगामी सीजन से पहले रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को नए हेड कोच बना दिया गया है. फ्रेंचाइजी को उनसे  उम्मीद है कि अपने मार्गदर्शन में टीम को पहला टाइटल जीताने का काम करेंगे. आरसीबीत की तरह पंजाब भी 17 सालों के बाद आईपीएल में टाइटल का सूखा खत्म करना चाहेगी. पोटिंग ने पंजाब का हेड कोच बनने पर अपनी राय रखते हुए कहा, 

''मैं एक नई, ताजा शुरुआत को लेकर सबसे अधिक उत्साहित हूं. यह रिटेंशन लिस्ट के साथ शुरू हो रहा है.''

मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब से पास बचा है सबसे ज्यादा पर्स

मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब से पास बचा है सबसे ज्यादा पर्स

मेगा ऑक्शन में पंजाब की टीम सबसे ज्यादा पैसे लेकर मैदान में उतरेगी. उन्होंने रिटेन किए गए 2 खिलाड़ियों पर सिर्फ 9.5 करोड़ रूपये ही खर्च किया है. जबकि उनके पास पर्स में 110.5 करोड़ करोड़ रूपये बचे हैं. ऐसे में प्रीति जिंटा की पूरी कोशिश होगी कि बड़े खिलाड़ियों को टारगेट किया जाए. क्योंकि, उनके पास पैसे की कमी नहीं होगी. 

यह भी पढ़े: रणजी खेलने लायक भी नहीं बचे Mohammed Shami, इस वजह से अब घरेलू टीम ने भी किया स्क्वॉड से बाहर

Ricky Ponting PUNJAB KINGS IPL 2025