Punjab Kings: हर सीजन की तरह आईपीएल 2024 (IPL 2024) में भी पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. टीम ने अपना पहला मैच जीतकर सीजन की शुरुआत तो सही तरीके से की थी लेकिन इसके बाद लगातार हार ने टीम के प्लेऑफ में पहुँचने की उम्मीदों को बैकफुट पर ला दिया है.
21 अप्रैल को गुजरात के खिलाफ होने वाले मैच से पहले पंजाब किंग्स ने 7 मैचों में सिर्फ 2 मैच जीते हैं और 5 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. टीम अंकतालिका में 9 वें स्थान पर है. इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम में नेतृत्व परिवर्तन की सुगबुगाहट देखी जा रही है.
बतौर कप्तान प्रभावित नहीं कर सका ये खिलाड़ी
- पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के नियमित कप्तान शिखर धवन को सीजन के 5 वें मैच में कंधे में चोट लग गई थी और वे अगले कुछ मैचों के लिए बाहर हो गए थे. उनकी गैरमौजूदगी में सैम करन (Sam Curran) को टीम की कमान सौंपी गई थी.
- करन अपनी कप्तानी से प्रभावित करने में असफल रहे हैं और पिछले दो मैचों में उनकी कप्तानी में रही गलतियों की वजह से पंजाब को हार का सामना करना पड़ा था. इसलिए अगले मैचों में करन को कप्तानी से हटाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- रिंकू सिंह ने किंग कोहली का कर दिया करोड़ों का नुकसान, तो भड़के विराट ने निकाला गुस्सा, VIDEO में कैद हो गई घटना
इस खिलाड़ी को मिल सकती है कप्तानी
- सैम करन को कप्तानी से हटाने के बाद टीम (Punjab Kings) किसी नए खिलाड़ी को नहीं बल्कि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को ही कप्तान बना सकती है. रिपोर्टों के मुताबिक शिखर धवन इंजरी से उबर चुके हैं.
- जिस मैच से भी वे वापसी करेंगे उसमें उन्हें ही कप्तानी सौंपी जाएगी. शिखर की कप्तानी नें पंजाब ने शुरुआती 5 मैचों में से 2 में जीत हासिल की थी. बतौर बल्लेबाज भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है और 1 अर्धशतक की मदद से वे 152 रन बना चुके हैं.
- शिखर के टीम में लौटने से टीम की ओपनिंग मजबूत होगी साथ ही उनका व्यापक अनुभव टीम के काम आ सकता है. देखना होगा कि फिट होने के बाद धवन किस मैच से वापसी करते हैं.
क्या अब भी प्लेऑफ में पहुँच सकती है पंजाब किंग्स ?
- पंजाब किंग्स (Punjab Kings) शुरुआती 7 मैच में 5 मैच गंवाकर अंकतालिका में 9 वें स्थान पर है. मौजूदा स्थिति के मुताबिक टीम का प्लेऑफ खेलना मुश्किल है लेकिन उम्मीदें अभी भी हैं.
- अगर पंजाब किंग्स सीजन के बाकी 7 मैच जीत ले या कम से कम 6 मैच जीत ले निश्चित रुप से उसके लिए प्लेऑफ का रास्ता खुला रहेगा.
ये भी पढ़ें- IPL 2024 में 300 रन जड़ पाएगी SRH? ट्रेविस हेड के इस बयान से बाकी 9 टीमों में मची खलबली