7 चौके-11 छक्के, प्रीति जिंटा को करोड़ों का चूना लगाने वाले बल्लेबाज ने काटा गदर, 62 गेंदों में कूटे 122 रन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
7 चौके-11 छक्के, प्रीति जिंटा को करोड़ों का चूना लगाने वाले Punjab Kings के बल्लेबाज ने काटा गदर, 62 गेंदों में कूटे 122 रन

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा। शिखर धवन के चोटिल होने की वजह से टीम की कमान सैम करन ने संभाली और उनकी अगुवाई में टीम बुरी तरह फ्लॉप हुई। ऐसे प्रदर्शन के चलते पीबीकेएस को नौवें स्थान पर रहकर अपने अभियान का अंत करना पड़ा।

वहीं, आईपीएल 2024 के खत्म हो जाने के बाद पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का एक बल्लेबाज धमाल मचा रहा है। शेर-ए पंजाब टी20 कप 2024 में इस खिलाड़ी ने विपक्षी टीम की बखिया उधेड़ते हुए अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

Punjab Kings के इस बल्लेबाज ने अपने बल्लेबाजी से काटा बवाल

  • आईपीएल 2024 मने पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही बुरी तरह फ्लॉप हुए थे। इसके चलते टीम 14 मैच में से पांच मैच ही जीत सकी, जबकि नौ में उसको हार झेलनी पड़ी।
  • कप्तान शिखर धवन के इंजर्ड हो जाने के बाद पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का बल्लेबाज क्रम काफी कमजोर दिखाई दिया था। कोई भी बल्लेबाज अपने प्रदर्शन में निरन्तरता नहीं रख पाया था।
  • हालांकि, आईपीएल 2024 के समापन के बाद पीबीकेएस के एक बल्लेबाज ने घरेलू टी20 लीग में बवाल मचा दिया है। शेर-ए पंजाब टी20 कप 2024 में इस खिलाड़ी का भौकाल देखने को मिला।

गेंदबाजों की उधेड़ी बखिया

  •  जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के युवा खिलाड़ी प्रभसिमरन सिंह हैं, जो पंजाब टी20 कप में ट्राइडेंट स्टैलियंस का हिस्सा हैं।
  • 18 जून को अलरी नाइट किंग्स और ट्राइडेंट स्टैलियंस के बीच भिड़ंत हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक शर्मा की अगुवाई वाली अलरी टीम ने 185 रन का लक्ष्य निर्धारित किया।
  • जवाब में ट्राइडेंट स्टैलियंस के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बुरा रहा। पहले ओवर में मनप्रीत जोहल के आउट हो जाने के बाद टीम के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया।

ताबड़तोड़ शतक जड़ मचाई सनसनी

  • हालांकि, कप्तान और सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह चट्टान की तरह क्रीज़ पर खड़े रहे और गेंदबाजों की धुनाई मैच खत्म होने तक जारी रखी।
  • उन्होंने 195 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन कुटें। प्रभसिमरन सिंह ने 62 गेंदों का सामना करते हुए 122 रन जड़े। इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और 11 छक्के निकले।
  • प्रभसिमरन सिंह के इस शतक की मदद से ट्राइडेंट स्टेलियन्स ने स्कोरबोर्ड पर 188 रन लगा दिए और तीन विकेट से मैच पर कब्जा किया। इस स्कोर में अन्य सभी छह बल्लेबाजों का महज 59 रन का योगदान रहा।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

PUNJAB KINGS Prabhsimran Singh IPL 2024 Punjab Kings 2024