आईपीएल 2024 (IPL 2024)के लिए सभी फ्रेंचाइजियां तैयारियों में जुट चुकी है. 19 दिसंबर को मेगा इवेंट की नीलामी रखी गई है, जिसमें 1196 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. पहली बार आईपीएल ऑक्शन दुबई में होगा. टीम में खिलाड़ियों के अलावा मैनेजमेंट में भी बड़ा बदलाव किया जा रहा है. आगामी सीज़न के लिए आरसीबी ने अपने हेड कोच को बाहर कर दिया हैं. हालांकि आरीसीबी (RCB) के बाहर करते ही पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति ज़िंटा ने उन्हें फौरन ही अपने खेमें में शामिल कर लिया. अब उन्हें पंजाब किंग्स में बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी गई है.
IPL 2024 से पहले हुआ बड़ा उलटफेर
दरअसल 8 दिसंबर को आरसीबी के पूर्व मुख्य कोच संजय बांगर को आईपीएल 2024 (IPL 2024)के लिए पंजाब किंग्स ने हेड ऑफ क्रिकेट डेवलपमेंट नियुक्त किया है. बता दें कि साल 2021 में उन्हें आरसीबी ने अपने खेमे में बतौर बल्लेबाज़ी सलाहकार के रूप में शामिल किया था. इसके बाद साइमन कैटिच के बाहर होने के बाद उन्हें आरसीबी का हेड कोच नियुक्त किया गया था. उनकी कोचिंग में आरसीबी खिताब तो नहीं जीत पाई, लेकिन दो बार प्ले ऑफ में ज़रूर पहुंची. अब वे आगामी सीजन में पंजाब किंग्स में नज़र आएंगे. पंजाब किंग्स में शामिल होने के बाद उन्होंने खुशी भी जताई है.
We are delighted to announce the return of our sher, Sanjay Bangar as the new Head of Cricket Development at Punjab Kings.
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) December 8, 2023
Mr. Bangar brings a wealth of experience and expertise to our organization, and we are confident that under his leadership, our cricket development… pic.twitter.com/oDamatwpYg
सात साल बाद हुई टीम में वापसी
संजय बांगर साल 2014 में पंजाब किंग्स के लिए काम कर चुके हैं. उन्हें साल 2014 में सहायक कोच के तौर पर टीम से जोड़ा गया था. इसके बाद साल 2015 और साल 2016 में उन्होंने पंजाब के लिए हेड कोच की भूमिका निभाई थी. उनकी कोचिंग में पंजाब ने साल 2014 में फाइनल तक का सफर तय किया था. हालांकि टीम को निराशा हाथ लगी थी. ऐसे में सात साल बाद बांगर की वापसी पंजाब में हुई है. पंजाब किंग्स में शामिल होने के बाद बांगर ने कहा , "मेरे लिए पंजाब में शामिल होना सौभाग्य की बात है. हमारे पास कोर खिलाड़ी मौजूद हैं. क्योंकि इस साल हमने सबसे कम खिलाड़ियों को रिलीज़ किया है".
ऐसा रहा है संजय बांगर का करियर
महाराष्ट्र से आने वाले संजय बांगर ने भारत के लिए 12 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29.37 की औसत के साथ 470 रन बनाए हैं. वहीं 15 वनडे मैच खेलते हुए बांगर ने 13.84 की औसत के साथ 180 रनों को अपने नाम किया है. टेस्ट में उनके बल्ले से एक शतक भी निकला है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: IPL 2024 की नीलामी से इन 3 खिलाड़ियों को खरीद ले कोहली, तो 17 साल में पहली बार RCB बन जाएगी चैंपियन