6 चौके- 5 छक्के.., पंजाब किंग्स के इस खूंखार ऑलराउंडर ने कंगारूओं को जी भर पीटा, 87 रन बनाकर दिलाई जीत

Published - 14 Sep 2024, 07:21 AM

Punjab Kings , Liam Livingstone , eng vs aus

Punjab Kings: आईपीएल 2025 से पहले पंजाब किंग्स के एक ऑलराउंडर का तूफानी प्रदर्शन देखने को मिला है। ऑलराउंडर ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से कहर बरपाया। 87 रनों की पारी खेलकर उन्होंने कंगारू टीम की गेंदबाजी को तहस-नहस कर दिया है। पंजाब के इस खिलाड़ी ने अपनी पारी में कुल 6 चौके और 5 छक्के लगाए। इन आंकड़ों से समझा जा सकता है कि इस खिलाड़ी ने कितना आक्रामक प्रदर्शन किया होगा। कौन है यह खिलाड़ी, आइए जानते हैं।

Punjab Kings के ऑलराउंडर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया कमाल

  • बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम लिमिटेड ओवर क्रिकेट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है। फिलहाल दोनों के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है।
  • इंग्लैंड की टीम घर में पहला मैच हार गई थी। लेकिन दूसरे मैच में उसने जोरदार वापसी करते हुए मेहमानों को मात दी। इस मैच में मेजबान इंग्लैंड ने शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को करीबी मुकाबले में 3 विकेट से हरा दिया।
  • इंग्लैंड की जीत में आईपीएल में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की ओर से खेलने वाले लियाम लिविंगस्टोन ने अहम भूमिका निभाई। उनकी बदौलत अब इंग्लैंड सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है।

ऑस्ट्रेलिया ने पहला टी20 मैच किया था अपने नाम

  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड के कप्तान फिल साल्ट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
  • ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। हालांकि इंग्लैंड ने 194 रनों का विशाल लक्ष्य एक ओवर और 3 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।
  • एक समय ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड यह मैच भी हार जाएगा। लेकिन फिर पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के इंग्लिश खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन ने रन बनाने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली।

लियाम लिविंगस्टोन की मैच जिताऊ पारी

  • चौथे नंबर पर आए लियाम लिविंगस्टोन ने सनसनी मचा दी। लिविंगस्टोन ने 185 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 47 गेंदों पर 87 रन बनाए।
  • इस रोमांचक पारी में उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के भी लगाए। इसके अलावा जैकब बेथले ने आक्रामक खेलते हुए 24 गेंदों पर 44 रन बनाए।
  • नतीजतन, इंग्लैंड ने दूसरा मैच जीत लिया। लियाम का यह प्रदर्शन आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की नजरों में जरूर गया होगा। ऐसे में टीम उन्हें रिटेन करने के बारे में सोच सकती है।

ये भी पढ़ें : IND vs BAN: बुमराह-सिराज को आराम, इन 2 खिलाड़ियों को मिलेगा डेब्यू, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मैच में ऐसी होगी भारतीय टीम

Tagged:

ENG vs AUS liam livingstone PUNJAB KINGS
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.