शुरु होते ही पाकिस्तान सुपर लीग को लगा बड़ा झटका, मिला कोरोना संक्रमित खिलाड़ी

author-image
Sonam Gupta
New Update
सरफराज अहमद सहित 11 खिलाड़ियों को नहीं मिली कॉमर्शियल फ्लाइट में जाने की इजाजत, ये है वजह

वैश्विक महामारी के बीच कोरोना वायरस लोगों के जनजीवन के साथ-साथ क्रिकेट की गाड़ी भी ट्रैक पर लौट चुकी है। एक के बाद एक टूर्नामेंट्स आयोजित हो रहे हैं। हालांकि इन सभी घरेलू, अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स को बायो सिक्योर वातावरण में खेला जा रहा है। लेकिन इस बीच पाकिस्तान सुपर लीग के लिए बड़ा झटका लगा है, क्योंकि वहां एक खिलाड़ी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

पाकिस्तान सुपर लीग में खिलाड़ी कोरोना संक्रमित

पाकिस्तान सुपर लीग

पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन 20 फरवरी यानि आज रात से ही होने वाला है। लेकिन इससे पहले ही पाकिस्तान सुपर लीग में शामिल एक खिलाड़ी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जो इस फ्रैंचाइजी लीग के लिए बड़ा झटका है। उस खिलाड़ी के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी करते हुए ये सुनिश्चित किया है कि उस खिलाड़ी को 10 दिन के क्वारेंटीन में रखा गया है। बयान में पीसीबी ने कहा,

"दो खिलाड़ियों को अब तीन-दिवसीय क्वारेंटीन पीरियड के दौरान दो नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट के बाद ही उन्हें फिर से बायो सिक्योर प्रोटोकॉल में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी।"

पीसीबी है बायो बबल प्रोटोकॉल तोड़ने से निराश

कोरोना वायरस महामारी के बीच क्रिकेट ने रफ्तार तो पकड़ ली है, लेकिन सभी क्रिकेट बोर्ड इस बात को सुनिश्चित करते हैं कि टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ सभी बायो बबल प्रोटोकॉल्स का पालन करें। अधिकारी ने अपने बयान में आगे कहा,

"पीसीबी इस बात से निराश है कि टीम के दो सदस्यों ने लापरवाही दिखाई और जैव-सुरक्षित बायो बबल प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया और एक ऐसे व्यक्ति से मिले, जो इस बबल का हिस्सा नहीं था। अब वह 10 दिनों तक क्वारेंटीन में रहेगा और उसे दोबारा लागू होने वाले प्रोटोकॉल के अनुसार टीम के साथ जुड़ने से पहले कोविड दो नेगेटिव टेस्ट से गुजरना होगा।"

पाकिस्तान सुपर लीग में होगी फैंस की वापसी

पाकिस्तान सुपर लीग

कोरोना वायरस के चलते क्रिकेट स्टैंड्स लंबे वक्त से पाकिस्तान में दर्शकों का इंतार कर रे थे। अब आखिरकार पाकिस्तान के फैंस का इंतजार भी खत्म होने को है। सरकार ने पीएसएल के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को स्टेडियमों की कुल क्षमता के 20 प्रतिशत दर्शकों की अनुमति दे दी है। दर्शकों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना और मास्क पहनना अनिवार्य होगा। क्वेटा ग्लैडिएटर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद ने कहा,

‘‘दर्शकों के बिना कोई मजा नहीं है। यह बहुत अच्छी खबर है कि हम लंबे समय बाद अपने दर्शकों के सामने खेलेंगे। ’’

पाकिस्तान सुपर लीग सरफराज अहमद कोरोना वायरस