पाकिस्तान सुपर लीग-6 का अबु धाबी में 9 जून से होगा आगाज, इस दिन खेला जायेगा फाइनल

author-image
Sonam Gupta
New Update
आंद्रे रसेल ने आईपीएल के बजाय पीएसएल को बताया विश्व की बेहतरीन क्रिकेट लीग

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आखिरकार पाकिस्तान सुपर लीग के बचे हुए मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है। दरअसल, PSL को फरवरी में कराची में शुरु किया गया था, लेकिन बायो-बबल के नियमों के उल्लंघन व कोरोना वायरस के बढ़ने के चलते टूर्नामेंट को बीच में ही स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ताजा शेड्यूल जारी कर दिया है। 9 जून से अबु धाबी में मैच खेले जाएंगे।

करांची में खेले गए थे सिर्फ 14 मुकाबले

PSL Pakistan Super League (PSL). (Photo: Twitter/@thePSLt20)

कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया के क्रिकेट कार्यक्रम प्रभावित हुए हैं। पाकिस्तान सुपर लीग के 6वें सीजन की शुरुआत भी फरवरी में कराची में हुई थी। जहां, 14 लीग मैच ही सफलतापूर्वक खेले गए थे। लेकिन इसके बाद बायो बबल में कोरोना वायरस की घुसपैठ हो गई थी और आईपीएल सदस्यों द्वारा बायो बबल के नियमों भी तोड़े गए थे। तब PSL को बोर्ड ने अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया था।

इसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लगातार टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों को जल्दी से आयोजित करने पर विचार कर रही थी और अब अबु धाबी में टूर्नामेंट के बचे हुए मैच खेले जाने हैं। इसका शेड्यूल पीसीबी ने जारी कर दिया है।

9 जून से अबु धाबी में खेले जाएंगे PSL के मैच

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के स्थगित चल रहे 6वें सीजन के बचे हुए 20 मैचों का आयोजन अबु धाबी की मेजबानी में 9 जून से आयोजित होंगे। टूर्नामेंट का 15वां मैच 9 जून को लाहौर कलंदर्स व इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट को जल्दी खत्म करने के लिए 6 डबल हेडर मैच खेले जाएंगे। 21 जून को दोपहर में क्वालिफायर खेला जाएगा और फिर शाम को पहला एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा और 24 जून को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में टूर्नामेंट के आयोजन की इजाजत मिलने के बाद से ही पीसीबी ने सभी खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और अधिकारियों को विशेष विमान से अबू धाबी पहुंचाया, जहां वे सब एक सप्ताह के क्वारंटीन में हैं। बता दें, पहले टूर्नामेंट को 7 जून से शुरु होना था, लेकिन वह प्लान काम नहीं किया और अब टूर्नामेंट को 9 जून से शुरु किया जा रहा है।

पाकिस्तान सुपर लीग पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कोरोना वायरस