PSL 2023: भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान इन दिनों आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. पाकिस्तान में लोग बिगड़ती अर्थव्यवस्था का बुरा असर आम लोगों की जन-जीवन पर साफ तौर से दिखने लगा है. क्योंकि वहां महंगाई हर दिन तेज रफ्तार से बढ़ रही है. खाने पीने की चीजे के प्राइज सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं.
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने पाकिस्तान को कर्जा देने से अपना हाथ खींच लिया है. वहां की आवाम करें तो क्या करें? ऐसे में अब पाकिस्तान के लोगों ने चोरी-चकारी करना शुरू कर दिया. इसका ताजा उदाहरण पाकिस्ताान इन दिनों PSL 2023 के 8वें सीजन में देखने को मिला है. लोगों ने गद्दाफी स्टेडियम (Gaddafi Stadium) के लिए आए किमती सामान को चुराते हुए PSL को लाखों रूपये की चपत लगा दी है.
PSL 2023 में लूट-पाट का मामला आया सामने
पाकिस्तान (Pakistan) में क्रिकेट कराए जाने हमेशा से ही चिंता का विषय रहा है. क्योंकि वहां क्रिकेट खेलने के लिए नेशनल टीमें जल्दी से हामी नहीं भरती है. क्योंकि वहां सिक्योरिटी की समस्यां बनी रहती है. इस समय पाकिस्तान खराब अर्थव्यवस्था के चलते कंगाल होने की कगार पर खड़ा है.
किसी भी दिन पाकिस्तान को दिवालियां घोषित किया जा सकता है. ऐसे में वहां की आवाम अपनी गुजर बसर करने के लिए चोरी-चकारी की का रूख अख्तियार कर लिया है.पाकिस्तान प्रीमियर लीग (PSL 2023) में इसका ताजा मामला सामने आया है.
पाकिस्तानी इलेक्ट्रोनिक मीडिया GEO न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार गद्दाफी स्टडेयिम में (PSL 2023) में मैच खेला जाना था. लेकिन इससे पहले चोरों ने स्टेडियम के पास से लाखों रूपये का किमती सामान उड़ा दिया. जिसमें गद्दाफी स्टेडियम खेले जाने वाले मैच के लिए सुरक्षा को चाक-चौबंद करने के लिए सीसीटीवी उपकरण लगाए जाने थे लेकिन चोरों ने पहले ही हाथ साफ कर दिया.
What is Geo News reporting? CCTV equipment and security cameras worth 10 Lac PKR near Gaddafi Stadium stolen apparently 🤦♂️ #HBLPSL8 https://t.co/yMy2FiDp1e
— Farid Khan (@_FaridKhan) February 26, 2023
राज्य और केंद्र सरकार में चल रहा है झगड़ा
पाकिस्तान की सरकार कंगाल होने की कगार पर खड़ी है. जिसकी वजह से उनके पास राज्य सरकारों को देने के लिए पैसा नहीं बचा है. इसी वजह से PSL 2023 में चोरी और लूटपाट का मामला सामने आया है. क्योंकि जब किसी राज्य में मैच कराए जाते हैं. तो राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों को एक दूसरे का साथ देना होता है.
लाहौर में मौजूद गद्दाफी स्टेडियम मे पाकिस्तान सरकार नाही तो राज्य सरकार को पैसा दे रही है और नहीं सिक्योरिटी का बंदोबस्त करने के लिए कर्मियों प्राप्त कर्मी दे रही है. जिसकी वजह से वहां PSL 2023 के दौरान इस तरह के मामलात सामने आ रहे हैं.