Shadab Khan: 24 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में हुए मौजूदा पाकिस्तान सुपर लीग 2023 (PSL 2023) मैच के 13वें मुकाबला में आजम खान (Azam Khan) ने ताबड़तोड़ पारी से सबका दिल जीता। उन्होंने इस मुकाबले में अपनी बल्लेबाजी से शादाब खान (Shadab Khan) की टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। जिसके चलते उन्हें मुकाबला खत्म होने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया। वहीं, अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जोकि आजम खान और मोईन खान का है। चलिए जानते हैं कि इस वीडियो में ऐसा क्या है जो फैंस को इतना पसंद आ रहा है….
Shadab Khan ने मोईन खान से ऐसा सवाल पूछ सबको किया हैरान
24 फरवरी को कराची के कराची नेशनल स्टेडियम में इस्लामाबाद यूनाइटेड और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच पाकिस्तान सुपर लीग 2023 का 13वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में क्वेटा को 63 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। टीम की इस हार का मुख्य कारण आजम खान रहे, जिन्होंने आतिशी अर्धशतकीय पारी खेल टीम के लिए मजबूत स्कोर खड़ा करने में अहम भूमिका निभाई। उनकी इस पारी के दिलचस्प बात ये रही कि उन्होंने अपने पिता मोईन खान के खिलाफ खेली। जिसके बाद यूनाइटेड के कप्तान शादाब मोईन के मजे लेते दिखे।
Shadab Khan ने मोईन के लिए मजे
दरअसल, मोईन पीएसएल में क्वेटा टीम का प्रतिनिधत्व कर रहे हैं। ऐसे में मैच में ग्लैडिएटर्स को शिकस्त देने के बाद शादाब खान उनके मजे लेते हुए नजर आए। वह मैच खत्म होते ही मोईन खान के पास गए और पूछा कि, “मोईन भाई आप खुश हैं या ग़म में हैं?” जिसका जवाब देते हुए मोईन ने कहा कि, “50-50, वो बिस्कुट होता है ना 50-50।” तभी शादाब कहते हैं, “मुझे 50 नहीं लगता, मुझे लगता है कि 70-30 है।” उनका यही वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसको फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं।
https://youtu.be/xoOZqpLP2YI
इस्लामाबाद की हुई शानदार जीत
अगर मैच की बात करें तो इस्लामाबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 221 रनों का पहाड़नुमा टारगेट सेट किया। इस स्कोर में अहम योगदान आजम खान का रहा, जिन्होंने महज 42 गेंदों पर 9 चौकों और 8 छक्कों के बदौलत 97 रन की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 230.98 का रहा। जवाब में क्वेटा की टीम 157 रन बनाकर ही सिमट गई। परिणामस्वरूप, शादाब खान की टीम की 63 रनों से शानदार जीत हुई।
ये भी पढ़ें: PSL में लव-लाइफ का दिखा अनोखा नजारा, Shadab Khan ने पत्नी की आवाज़ सुन फैंस को मारा इग्नोर, VIDEO वायरल