पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए खेलने वाले आजम खान (Azam Khan) इन दिनों चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। उनके सुर्खियां में रहने की वजह उनकी धाकड़ बल्लेबाजी है, जिसका नमूना वह पीएसएल में दे रहे हैं। आजम की फॉर्म देख हर कोई उनकी तारीफ करते नजर आ रहा है। इसी कड़ी में किस्तान के पूर्व कोच मिस्बाह उल हक का नाम भी जुड़ गया है। जिन्होंने आजम की तारीफ करते हुए उनकी तुलना भारतीय स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव से की।
Misbah Ul Haq ने की Azam Khan की SKY से तुलना
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/01/Misbah-1024x683.jpg)
दरअसल, आजम खान इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए खेलते हुए नजर आ रहा हैं। इस लीग में उनका बल्ला जमकर आग उगल रहा है। जिसके बाद उनकी तुलना भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव से की जा रही है। इसी बीच पूर्व कोच मिस्बाह उल हक ने भी उनकी तुलना सूर्या से की। पाकिस्तान के चैनल समा टीवी पर बात करते हुए पूर्व कोच ने कहा,
हम सूर्यकुमार यादव के बारे में बात करते हैं। वो नए शॉट खेलते हैं। मैदान के उस कोने में शॉट लगाते, जहां शॉट जाने के बारे में कोई सोचता भी नहीं होगा। जबकि, बीते दिनों आजम खान जिस तरह से खेले वह काबिल-ए-तारीफ है। जिस तरह से उन्होंने पॉइंट और एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से कुछ शॉट लगाए और फाइन लेग और स्क्वॉयर लेग के ऊपर से शॉट लगाने शुरू किए। वो काफी खास था।
ये भी पढ़ें: वसीम अकरम को LIVE चैनल पर एंकर ने बोला “नेशनल धोबी”, तो दिग्गज ने दिया ऐसा रिप्लाई, वायरल हुई VIDEO
सूर्या को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को अपनी प्रेरणा मानते हैं Azam Khan
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/02/azam-khan-1.jpg)
हाल ही में आजम से पूछा गया था कि क्या वह भारतीय बल्लेबाज को प्रेरणा के तौर पर देखते हैं। तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा था कि,
"मैं जिस पोजीशन पर बल्लेबाजी करता हूं। आप जानते हैं कि परिस्थिति मुश्किल और मुश्किल हो जाती है। स्कोर जब 40 रन 4, 180 पर 2 या फिर 160 रन पर 2 हो तो तब आपको जाकर फिनिश करने की जरूरत होती है, मगर मैं टिम डेविड से ज्यादा प्रेरित हूं। वो बड़े शॉट लगाते हैं और मैं उनकी बल्लेबाजी की भूमिका को समझता हूं, क्योंकि मैं उसी स्थान पर बल्लेबाजी करता हूं। सूर्यकुमार अक्सर एक विकेट नीचे खेलते हैं, जो टॉप ऑर्डर की तरह है।"
ये भी पढ़ें: ‘विराट उससे बहुत आगे है..’ अब पाकिस्तान ने भी माना बाबर से कोसों आगे हैं कोहली, पूर्व कप्तान ने दिया बड़ा बयान
Azam Khan ने क्वेटा के खिलाफ खेली थी यादगार पारी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/02/azam-khan-1024x683.webp)
वैसे तो आजम खान अब तक पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के चार मुकाबला खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने 184.44 के स्ट्राइक रेट से 166 रन जोड़े हैं। लेकिन इस बीच प्रभावशाली पारी क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ देखने को मिली। उन्होंने इस पारी में लगभग 230 के स्ट्राइक रेट से 9 चौकों और 8 छक्कों के बदौलत 97 रन बनाए थे। उनकी इस पारी के बदौलत इस्लामाबाद टीम को शानदार जीत हासिल हुई थी। मुकाबले में शादाब खान की टीम ने 63 रनों से जीत दर्ज की थी। इसी के साथ बता दें कि वह टूर्नामेंट में अब तक 17 चौके और 11 छक्के जड़ चुके हैं।