दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट सीरीज खेलने वाली है टीम इंडिया, 2 मुकाबलों के लिए शुभमन गिल कप्तान, 3 करेंगे डेब्यू

Published - 08 Mar 2025, 10:52 AM

team india  (1)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में धूम मचाने वाली टीम इंडिया (Team India) जून में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे चक्र के अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही है। पांच मैच की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड दौरा करेंगे। इसके बाद उनका सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा, जिसके लिए चयनकर्ता एक दमदार टीम का चयन कर सकते हैं। टीम में कप्तान से लेकर उपकप्तान तक कई बदलाव देखने को मिलेंगे। तो आइए जानते हैं कि IND vs SA टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम (Team India) कैसी हो सकती है?

दक्षिण अफ्रीका के साथ टेस्ट सीरीज खेलेगी टीम इंडिया

team india test 1

दक्षिण अफ्रीका टीम इस साल के आखिरी में भारत दौरे पर आने वाली है। जहां उसका सामना वनडे, टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया से होगा। दोनों के बीच दो मैच टेस्ट मैच का आयोजन किया जाएगा, जो कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से काफी अहम है। इससे पहले भारत की संभावित टीम (Team India) को लेकर फैंस के बीच चर्चाएं तेज हो गई है। इस कड़ी में कयास लगाए जा रहे हैं कि बीसीसीआई दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान से लेकर उपकप्तान तक कई बदलाव कर सकता है।

शुभमन गिल बन सकते हैं कप्तान

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टीम इंडिया (Team India) के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद से ही खबरे आ रही है कि भारतीय चयनकर्ता और बीसीसीआई रोहित शर्मा का टेस्ट टीम से पत्ता काट सकती है। उनकी अगुवाई में भारत को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था, जिसकी वजह से टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 खेलने का सपना चकनाचूर हो गया। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टेस्ट टीम की कप्तानी मिल सकती है।

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है डेब्यू का मौका

शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Team India) में तीन खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। सीमित ओवर के क्रिकेट में धमाल मचाने वाले तिलक वर्मा, मयंक यादव और रियान पराग का दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए चयन होने की संभावना है। इसके अलावा श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और ऋषभ पंत सीनियर खिलाड़ी होंगे।

दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम इंडिया: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, केएल राहुल, तिलक वर्मा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मयंक यादव।

नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें: 4,4,4,4,4,4,4…, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने गए वाशिंगटन सुंदर का बड़ा कारनामा, 362 मिनट तक बल्लेबाजी कर ठोका 159 रनों का तूफानी शतक

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को चैंपियन बनाने के लिए अब विराट-अय्यर नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी का चलना है जरूरी, नहीं तो 2023 वाला होगा हाल

Tagged:

team india IND VS SA Tilak Varma Riyan Parag Mayank Yadav
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर

GET IT ON Google Play