चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम (Team India) की ओर से विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं। सेमीफाइनल मैच में विराट कोहली ने अहम पारी खेलकर टीम की नैय्या को पार लगाया था। लेकिन अब फाइनल मैच में विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के साथ ही टीम इंडिया के इस धुरंधर खिलाड़ी को भी रन बनाने होंगे। खिलाड़ी आईसीसी के इस पूरे टूर्नामेंट में फ्लॉप रहा है। लेकिन अगर ये प्लेयर फाइनल मैच में भी रन बनाने में असफल होता है, तो टीम इंडिया का हाल साल 2023 वनडे विश्वकप जैसा हो सकता है।
इस खिलाड़ी को बनाने होंगे रन
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया (Team India) की बल्लेबाजी कमाल की रही है। पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया के बल्ले से रन निकले है। हर मैच में भारतीय टीम के नए खिलाडी़ ने परफॉर्म कर मैच जिताया है। टूर्नामेंट के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शुभमन गिल, पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली, न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रेयस अय्यर और सेमीफाइनल मैच में एक बार फिर से विराट कोहली ने शानदार पारी खेली है। फाइनल मैच में अब टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा को धमाकेदार पारी खेलनी होगी। पूरे टूर्नामेंट में रोहित का बल्ला शांत रहा है। लेकिन अब फाइनल में टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित को बल्लेबाजी की जिम्मेदारी उठानी होगी।
रोहित शर्मा की फॉर्म पर उठ रहे सवाल
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला काफी समय से शांत है। टूर्नामेंट रोहित शर्मा की बल्लेबाजी लय में दिखी थी। लेकिन खिलाड़ी स्कोर नहीं बना पाए। अब रोहित शर्मा के पास चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रन बनाने का आखिरी मौका है। रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ पारी की अच्छी शुरुआत की थी। लेकिन फिर वो 41 रन पर आउट हो गए। इसके बाद खिलाड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ 20, न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 रन और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28 रन ही बनाए हैं। वहीं, अगर रोहित शर्मा की आखिरी 10 पारियां देखें, तो उन्होंने कटक में एक शतक लगाया है, बाकी किसी पारी में रोहित कोई खास कमाल नहीं कर पाए हैं।
साल 2023 फाइनल में रोहित ने किया था निराश
क्रिकेट फैंस के लिए साल 2023 का फाइनल भूलना आसान नहीं है। उस मैच में विराट कोहली और केएल राहुल ने अर्धशतक लगाया था। लेकिन फिर कोई भी खिलाड़ी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका था। कप्तान रोहित ने 31 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली थी। जिसमें 4 चौके और 3 छक्के लगाए थे। रोहित ने पूरे टूर्नामेंट में 527 रन बनाए थे। लेकिन फाइनल में उनका बल्ला नहीं चला था, जोकि टीम की हार की वजह बन गया था। अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में अगर रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चलता है, तो एक बार फिर से टीम इंडिया (Team India) को निराशा हाथ लग सकती है।
ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड से 5 टी20 के लिए टीम इंडिया के 15 खिलाड़ी तैयार, सूर्या कप्तान- हार्दिक उपकप्तान, मयंक-संजू समेत 5 खिलाड़ियों की वापसी
ये भी पढ़ें- सेमीफाइनल में हारकर बाहर होने के बाद डेविड मिलर हुए आगबबूला, ICC को ही सुना डाला, बोले- ‘हमारे साथ नाइंसाफी हुई...’