4,4,4,4,4,4,4…, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने गए वाशिंगटन सुंदर का बड़ा कारनामा, 362 मिनट तक बल्लेबाजी कर ठोका 159 रनों का तूफानी शतक

Published - 08 Mar 2025, 04:38 AM

वॉशिंगटन सुंदर को नही मिला मौका

भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल जीतने की तैयारी कर रही है। वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, लेकिन उनकी गेंदबाजी फैंस को ज्यादा घातक मालूम देती है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया की स्क्वॉड में शामिल वाशिंगटन सुंदर को अभी तक टूर्नामेंट में खेलने का मौका नहीं मिला है। लेकिन आज हम आपको खिलाड़ी की उस पारी के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें उन्होंने ताबड़तोड़ 159 रन ठोक दिए थे।

सुंदर ने बना डाले थे 159 रन

वॉशिंगटन सुंदर को नही मिला मौका..

टीम इंडिया के गेंदबाज ऑलराउंडर खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को टीम इंडिया की प्लेइंग -11 में मौका नहीं मिल रहा है। लेकिन खिलाड़ी गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी करके भी विरोधी टीम को धाराशाई करने का हुनर रखता है। साल 2017-18 के रणजी सीजन में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करके सभी को हैरान कर दिया था। वॉशिंगटन सुंदर ने 362 मिनट बल्लेबाजी की थी। इस पारी में उन्होंने विरोधी टीम के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थीं। सुंदर की बल्लेबाजी देखकर सभी हैरान रह गए थे।

14 चौके जड़ कर खिलाड़ी ने कर दिया था कमाल

वॉशिगंटन सुंदर (Washington Sundar) ने रणजी सीजन 2017-18 में तमिलनाडू के लिए खेलते हुए त्रिपुरा के खिलाफ ये शानदार पारी खेली थी। वो मैच में सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। सुंदर ने 231 गेंदों का सामना किया था। जिसमें उन्होंने 68 के स्ट्राइक रेट से 159 रन बनाए थे। इस पारी में खिलाड़ी ने 14 चौके और एक छक्का भी लगाया था। खिलाडी़ की बल्लेबाजी देखकर सभी हैरान रह गए थे। मैच की बात करे, तो त्रिपुरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 258 रन बनाए। बदले में तमिलनाडू की टीम ने 357 रन लगाए। इसके बाद दूसरी पारी में त्रिपुरा ने 3 विकेट के नुकसान पर 91 र बनाए। मैच में वॉशिंगटन सुंदर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

फाइनल में मिल सकता है मौका?

वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की स्क्वॉड में शामिल हैं। लेकिन उन्हें अब तक प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिला है। लेकिन खिलाड़ी को कप्तान रोहित फाइनल में मौका दे सकते हैं। 25 साल के वॉशिंगटन सुंदर ने टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में मैच खेले हैं। टेस्ट में सुंदर ने 9 मैच, वनडे में 23 और टी-20 में 54 मैच खेले हैं। टेस्ट में खिलाड़ी ने 468 रन बनाए हैं और 25 विकेट हासिल किए हैं। वनडे में खिलाडी़ ने 329 रन बनाए हैं और 24 विकेट झटके हैं। वहीं, टी-20 में खिलाड़ी ने 193 रन बनाए हैं और 48 विकेट हासिल किए हैं।

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2027 में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे रोहित शर्मा! सामने आया बड़ा अपडेट

ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6.... केएस भरत के बल्ले ने उगली आग, इतने छक्के-चौके जड़ मचा डाला बवाल

Tagged:

team india Champions trophy 2025 Washington Sundar Champions Trophy
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.