कहावत है कि वक्त अच्छा हो या बुरा, बदलता जरूर है। ऐसा ही कुछ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ भी देखने को मिला। भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 गंवा देने के बाद उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। इस बीच उन्हें कप्तानी से हटाने और टीम से बाहर करने की मांग भी की गई। लेकिन अब भारत के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल में क्वालीफाई करने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की खूब वाहवाही हो रही है। इस बीच उनके आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2027 में कप्तान बनने की खबर भी सामने आई है।
रोहित शर्मा की चमकी किस्मत!
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/09/wlG2cUzboS8NYTHmFRpE.png)
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम ने पांच मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा किया था। इसमें रोहित शर्मा एंड कंपनी को शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा। भारत ने यह सीरीज 3-1 से गंवाई थी। टीम इंडिया के स्वदेश लौटने के बाद जनवरी के आखिर तक उनकी हेड कोच, चीफ सिलेक्टर और बोर्ड के अधिकारियों के साथ कई बैठक हुई। इस बीच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कप्तानी से हटने की खबरे भी आई। हालांकि, अब टीम के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के बाद कहानी बदल गई है।
वर्ल्ड कप 2027 में निभा सकते हैं कप्तान की भूमिका
दरअसल, कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतती है तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कप्तान बने रह सकते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से आई रिपोर्ट के मुताबिक यदि भारत खिताब अपने नाम कर लेता है तो बीसीसीआई एक स्टेबल कप्तान के रूप में उन्हें दो साल और कप्तान बनाए रख सकती है। लिहाजा, वह आईसीसी वनडे विश्व कप 2027 में भी कप्तानी करते नजर आएंगे। साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया को टूर्नामेंट की मेजबानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
चार साल पहले मिली थी कप्तानी
साल 2021 के आखिरी में विराट कोहली के कप्तानी के पद से इस्तीफा देने के बाद बीसीसीआई ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को तीनों फॉर्मेट की कप्तानी सौंपी थी। उनकी अगुवाई में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 सेमीफाइनल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल और वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई किया। हालांकि, इस दौरान टीम जीत दर्ज करने में असफल रही। लेकिन पिछले साल अजेय रहते हुए उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें: डेविड मिलर ने भारत को ठहराया सेमीफाइनल में हार दोषी, टीम इंडिया के दुबई में खेलने पर दिया चौंकाने वाला बयान
यह भी पढ़ें: हो गया तय! इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में ये खिलाड़ी पहली बार बनेगा कप्तान, साबित होगा दूसरा विराट कोहली