6,6,6,6,6,6.... केएस भरत के बल्ले ने उगली आग, इतने छक्के-चौके जड़ मचा डाला बवाल
ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में भारत के लिए डेब्यू करने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज केएस भरत (KS Bharat) को पिछले एक साल से टीम में जगह नहीं मिली है। उन्हें आखिरी बार फरवरी 2024 में अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते देखा गया था।....
ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में भारत के लिए डेब्यू करने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज केएस भरत (KS Bharat) को पिछले एक साल से टीम में जगह नहीं मिली है। उन्हें आखिरी बार फरवरी 2024 में अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते देखा गया था। इसके बाद से ही भारतीय चयनकर्ता उन्हें लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। ऐसे में वापसी करने के लिए केएस भरत (KS Bharat) ने घरेलू क्रिकेट का रुख किया और अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया। इस बीच उन्होंने छक्कों-चौकों की बौछार कर तिहरा शतक भी जड़ा।
केएस भरत के बल्ले ने उगली आग
6,6,6,6,6,6.... केएस भरत के बल्ले ने उगली आग, इतने छक्के-चौके जड़ मचा डाला बवाल
31 वर्षीय बल्लेबाज केएस भरत (KS Bharat) का घरेलू क्रिकेट करियर प्रभावशाली रहा है। भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन इस स्तर पर धुआंधार पारियां खेल उन्होंने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है। इस बीच गोवा के साथ हुए एक मुकाबले में केएस भरत (KS Bharat) ने छक्के-चौकों की बौछार कर अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। फरवरी 2015 में ओंगोले में रणजी ट्रॉफी के ग्रुप सी का मैच खेला गया। टॉस जीतकर गोवा के कप्तान स्वप्निल असोनदकर ने आंध्र प्रदेश को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।
तिहरा शतक जड़ मचाई सनसनी
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई आंध्र प्रदेश की टीम को केएस भरत (KS Bharat) और प्रशांत कुमार ने अच्छी शुरुआत दिलाई। गोवा के गेंदबाजों की कुटाई कर इन दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। आंध्र की सलामी जोड़ी ने संयुक्त रूप से 164 रन बनाए। सुनील देसाई के प्रशांत कुमार को आउट करने के बाद केएस भरत (KS Bharat) ने रन बनाने के सिलसिले को जारी रखा और छक्के-चौके बरसाते हुए टीम के स्कोरबोर्ड को 500 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
आंध्र के हाथ लगी शानदार जीत
केएस भरत (KS Bharat) ने 311 गेंदों का सामना करते हुए 38 चौके और छह छक्के जमाए। इस दौरान उनके बल्ले से 308 रन निकले। उनके अलावा मुरमल्ला उदय भास्कर श्रीराम ने 144 रनों की पारी खेली। जबकि प्रशांत कुमार 63 रन बनाने में कामयाब हुई। आंध्र के 548 रन के स्कोर पर पारी घोषित कर देने के बाद गोवा ने पहली पारी में 198 रन और दूसरी पारी में 214 रन बनाए। इसके चलते आंध्र ने एक पारी और 136 रनों से जीत की। भिड़ंत खत्म होने के बाद केएस भरत को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।