Team India: लगातार दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने वाली भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी 2023-25 की खिताबी जंग से पहले ही बाहर हो चुकी है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को पहले न्यूजीलैंड ने भारत में 0-3 से टेस्ट में हराया और इसके बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 खेलने ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद कंगारुओं ने भारत को श्रृंखला में 1-3 से हराकर एक दशक बाद ट्रॉफी को जीता, लेकिन अब भारत की नजर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के फाइनल में पहुंचने पर होगी, जिसके अभियान की शुरुआत वह इंग्लैंड के खिलाफ जून में खेली जाने वाली पांच टेस्ट मैच की सीरीज के साथ करेगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में एक साथ 5 विकेटकीपर बल्लेबाजों को मौका मिल सकता है।
संजू करेंगे डेब्यू- ईशान किशन की वापसी!
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/06/c3BoJq3kIVF8PWWddvJK.jpg)
भारत के धमाकेदार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना जा सकता है। संजू ने टी20आई में भारत के लिए तीन धमाकेदार शतक ठोके हैं, जिसके बाद हेड कोच गौतम गंभीर इस विस्फोटक बल्लेबाज को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में मौका दे सकते हैं। संजू के अलावा लंबे अरसे बाद टीम इंडिया की टेस्ट टीम में ईशान किशन की वापसी की उम्मीदें भी काफी हद तक बढ़ गई हैं। ईशान का घरेलू सत्र काफी जबरदस्त रहा था और उन्होंने झारखंड के लिए खेलते हुए रनों का अंबार लगा दिया था, जिसके चलते उन्हें इस बार टीम इंडिया (Team India) में वापसी का मौका मिल सकता है।
केएल, ध्रुव और पंत की जगह बरकरार
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत (Team India) के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर केएल राहुल और ऋषभ पंत के साथ ध्रुव जुरेल को भी मौका दे सकते हैं। दरअसल, अभी तक ध्रुव जुरेल ने भारत को उनकी शानदार तकनीक से काफी प्रभावित किया है। जबकि केएल राहुल रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में बतौर सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते दिखाई दे सकते हैं। केएल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बतौर सलामी बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन किया था। जबकि इंग्लैंड में भी वही यशस्वी के साथ पारी की शुरुआत करते दिखाई देंगे। जबकि ऋषभ पंत मध्यक्रम में मोर्चा संभालेंगे। हालांकि, ध्रुव जुरेल को ऑस्ट्रेलिया की तरह यहां भी बेंच पर बैठना पड़ सकता है।
इंग्लैंड के खिलाफ 18 सदस्यीय संभावित Team India
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), करुण नायर, ईशान किशन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, तनुष कोटियान, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव और प्रसिद्ध कृष्णा,
ये भी पढ़ें- Ind Vs NZ: 3 कारण क्यों टीम इंडिया हार सकती चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला, नंबर-2 सबसे बड़ा रीजन
ये भी पढ़ें- विराट कोहली की चोट के कारण फाइनल में पहुंचा भारत, रोहित शर्मा के फोन कॉल ने रातों-रात बदली किस्मत