"उन्होंने मुझे कहा था कि..." CSK के खिलाफ अपने शतक का प्रियांश आर्य ने इस खास शख्स को दिया क्रेडिट, बल्लेबाजी को लेकर किया बड़ा खुलासा

मंगलवार को पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 22वां मुकाबला खेला गया, जिसमें युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) ने तूफ़ानी बल्लेबाजी कर भौकाल काट दिया।...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Priyansh Arya (1)

मंगलवार को पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 22वां मुकाबला खेला गया, जिसमें युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) ने तूफ़ानी बल्लेबाजी कर भौकाल काट दिया। रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, खलील अहमद और नूर अहमद जैसे खिलाड़ियों की धुनाई कर उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से खूब छक्के-चौकों की बरसात हुई। वहीं, अब प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) ने अपनी इस पारी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। 

प्रियांश आर्य ने खेली तूफानी पारी

Priyansh Arya

पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) का आईपीएल 2025 में अब तक प्रर्दशन शानदार रहा है। गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने प्रभावशाली पारियां खेली। मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी उनके बल्ले ने आग उगली। इसी के साथ वह अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाने में कामयाब हुए। वहीं, अब अपनी इस पारी पर बात करते हुए प्रियांश आर्य ने कहा कि पिछले मैच के दौरान कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने उन्हें एक खास सलाह दी थी, जिसकी वजह से वह ऐसा प्रर्दशन कर सके। 

इस खास शख्स को दिया क्रेडिट

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 103 रनों की तूफ़ानी पारी खेलने वाले प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) ने कहा कि श्रेयस अय्यर ने नेचुरल गेम खेलने की सलाह दी थी। उन्होंने बताया, 

“मैं अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त नहीं कर पा रहा हूं, लेकिन अंदर से मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। पिछले मैच में श्रेयस अय्यर ने अपनी प्रवृत्ति पर भरोसा करने की बात कही थी। उन्होंने मुझे सुझाव दिया कि मैं जिस तरह से खेलना चाहता हूं, वैसा ही खेलूं। मैं सोच रहा था कि अगर मुझे पहली गेंद मेरे स्लॉट में मिलती है, तो मैं उस पर बिना कुछ सोचे छक्का मारूंगा।”

दिल्ली प्रीमियर लीग को लेकर कही ये बात

प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) का मानना ​​है कि दिल्ली प्रीमियर लीग आईपीएल से कहीं ज्यादा आसान है। उन्होंने कहा, 

“मैं जितना हो सके खुद को एक्सप्रेस करना चाहता हूं और खुद को सीमित नहीं करना चाहता। (क्या इंडियन प्रीमियर लीग आसान है या दिल्ली प्रीमियर लीग?) डीपीएल! गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आ रही है, गेंद ज्यादा टर्न नहीं कर रही है, इसलिए हमें पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी करनी होगी और विकेट लेने होंगे।”

यह भी पढ़ें: दर्जी के बेटे का IPL 2025 में कमाल का प्रदर्शन, कोढ़ियों की कीमत पर करोड़ों का बल्लेबाजों को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2025 के बीच श्रेयस अय्यर को मिली बड़ी खुशखबरी, ICC ने दिया ये खास तोहफा

shreyas iyer IPL 2025 Priyansh Arya