अभी कोई नहीं जानता इस बल्लेबाज का नाम, लेकिन IPL 2025 के बाद सभी कहेंगे यही हैं अगला कोहली

Published - 21 Mar 2025, 04:22 AM

Priyansh Arya, virat kohli , IPL 2025

IPL 2025: आईपीएल 2025 का सीजन युवा खिलाड़ियों के लिए खास होने वाला है। इस बार लीग में कई शानदार प्रतिभाशाली खिलाड़ी देखने को मिलेंगे। ऐसे ही आने वाले सीजन में एक युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज भी नजर आने वाला है, जिसने घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से सबका खूब ध्यान खींचा था। ऐसे में अगर वह आईपीएल के आने वाले सीजन में भी इसी तरह का प्रदर्शन करता है, तो यह कहना गलत नहीं होगा कि दिल्ली को दूसरा कोहली मिल जाएगा। अब आइए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी

IPL 2025 में इस बल्लेबाज पर रहेगी सबकी नजर

 pbks , Priyansh Arya , IPL 2025

मालूम हो कि पिछले साल दिल्ली प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया था। इसमें कई युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन जिस प्रदर्शन ने सबका ध्यान खींचा, वह था प्रियांश आर्य का। क्योंकि उन्होंने 23वें मैच में दिल्ली सुपरस्टार्स की ओर से खेलते हुए नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ लगातार 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया था। उनसे पहले यह रिकॉर्ड रवि शास्त्री और युवराज सिंह के नाम था। प्रियांश ने डीपीएल मैच में अपने प्रदर्शन से धमाल मचा दिया। अगर वह आईपीएल 2025 (IPL 2025) में भी ऐसा ही प्रदर्शन दिखाते हैं तो एक बार फिर चर्चा में आ जाएंगे।

पंजाब ने खेला है प्रियांश आर्य पर दांव

जानकारी के लिए बता दें कि प्रियांश आर्य को आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 3.8 करोड़ रुपये में खरीदा है। अगर वह पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए दिल्ली लीग जैसा थोड़ा भी प्रदर्शन करते हैं तो उनका पैसा वसूल हो जाएगा। अगर वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो टीम इंडिया में जरूर डेब्यू कर सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो भारत को दिल्ली से एक और प्रतिभाशाली खिलाड़ी मिल जाएगा। मालूम हो कि टीम इंडिया में दिल्ली से कई स्टार खिलाड़ी मिले हैं। इनमें विराट कोहली का नाम सबसे ऊपर है। उनके अलावा ऋषभ पंत, गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।

ऐसा रहा है प्रियांश का प्रदर्शन

डीपीएल में प्रियांश आर्य के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने दस पारियों में 608 रन बनाए। वे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने 10 मैचों में दो शतक और चार अर्धशतक लगाए।

ये भी पढ़िए : पंजाब को मिलेगी नई सलामी जोड़ी, तो 40 गेंदों में शतक बनाने वाले की एंट्री, IPL 2025 men ऐसी होगी बेस्ट प्लेइंग-XI

Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर