4,4,4,4,4,4,4..., प्रियांक पांचाल ने रणजी के सेमीफाइनल में लगाया फायर, गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे, 148 रन की तूफानी पारी खेल जड़ा शतक
Published - 20 Feb 2025, 07:03 AM

Priyank Panchal: रणजी ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल केरल बनाम गुजरात, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी है। जहां पर गुजरात के अनुभवी खिलाड़ी प्रियांक पांचाल ने अपनी पारी से विरोधी टीम के छक्के छुड़ा दिए हैं। प्रियांक पांचाल ने सेमीफाइनल मैच में 148 रनों की करारी पारी खेली। जिससे गुजरात टीम पहली इनिंग के लिए स्कोर चेज करने के करीब पहुंच रही है। इस पारी के दौरान प्रियांक (Priyank Panchal) ने बल्ले से ऐसे-ऐसे शॉट्स लगाए, जिसे दर्शक देखते रह गए। उन्होंने केरल के गेंदबाजों की खूब पिटाई की।
सेमीफाइनल में प्रियांक की शानदार पारी
केरल और गुजरात के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में खूब रन बन रहे हैं। केरल ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। जिसके बाद टीम ने 457 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। बड़े लक्ष्य का दबाव लेकर उतरी गुजरात टीम की कमान प्रियांक (Priyank Panchal) ने अपने कंधों पर उठाई। ओपनिंग बल्लेबाज प्रियांक पांचाल और आर्य देसाई के बीच पहले विकेट के लिए 131 रनों की साझेदारी हुई। जिसके बाद प्रियांक ने मनन हिंग्रारिजा से साथ मिलकर पारी को संभाला।
लेकिन मनन 33 रन बनाकर आउट हो गए। फिर प्रियांक और विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल ने पारी को आगे बढाया। प्रियांक पांचाल ने इस दौरान 62 की औसत से रन बनाए। उन्होंने 237 रनों का सामना किया। जिसमें प्रियांक ने 18 चौकों और एक छक्के की मदद से 148 रन बनाए।
जलज सक्सेना ने लगाई प्रियांक की पारी पर ब्रेक
प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) को जलज सक्सेना ने बोल्ड किया। गेंदबाज ऑलराउंडर जलज सक्सेना ने अब तक पारी में सबसे ज्यादा ओवर फेंके हैं। जलज ने 41 ओवर तक 2.54 की इकोनॉमी से रन खर्च करके 3 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम कर लिए हैं। प्रियांक के साथ ही जलज ने उर्विल पटेल और मनन हिंग्रारिया का विकेट भी अपने नाम किया है।
वहीं, अगर विदर्भ में मुंबई और विदर्भ के बीच खेले जा रहे दूसरे सेमीफाइनल की बात करे, तो विदर्भ ने टॉस जीतकर पहली पारी में 383 रन बनाए, जवाब में मुंबई की टीम 270 रनों पर ही ढ़ेर हो गई। दूसरी पारी में विदर्भ 6 विकेट खोने तक 227 रन बना चुका है। विदर्भ के पास 340 रनों से ज्यादा की लीड है।
गुजरात प्लेइंग-11: प्रियांक पांचाल, आर्या देसाई, सिद्धार्थ देसाई, मनन हिंगराजिया, जयमीत पटेल, उर्विल पटेल (विकेटकीपर), चिंतन गाजा (कप्तान), विशाल जयसवाल, रवि बिश्नोई, अर्जन नागवासवाला, प्रियजीतसिंग जडेजा
केरल प्लेइंग-11: अक्षय चंद्रन, रोहन कुन्नुम्मल, सचिन बेबी (कप्तान), जलज सक्सेना, सलमान निज़ार, वरुण नयनार, मोहम्मद अज़हरुद्दीन (विकेटकीपर), आदित्य सरवटे, अहमद इमरान, एमडी निधिश, नेदुमंकुझी बासिल
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर