Rishabh Pant ने बर्बाद कर दिया भारत के सबसे बड़े मैच विनर का करियर! पानी पिलाने के लायक भी नहीं समझा (पृथ्वी शॉ)
Rishabh Pant ने बर्बाद कर दिया भारत के सबसे बड़े मैच विनर का करियर! पानी पिलाने के लायक भी नहीं समझा (पृथ्वी शॉ)

Rishabh Pant :आईपीएल 2024 से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत करीब 14 महीने बाद मैदान पर वापसी कर चुके हैं. अब तक उनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने दो मैच खेले हैं. इन दोनों मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. ना सिर्फ दोनों मैच हारे बल्कि दिल्ली की टीम में एक प्रतिभाशाली भारतीय खिलाड़ी का करियर भी खतरे में है.

ऐसा इसलिए क्योंकि वह इस खिलाड़ी को नजरअंदाज कर रहे हैं. अभी तक टीम ने उन्हें एक भी मौका नहीं दिया है. लेकिन ये खिलाड़ी बेहद शानदार है और इसके पिछले प्रदर्शन के आधार पर इसके मैच विनर होने की भविष्यवाणी की जा रही है. आइए आपको बताते हैं कौन सा प्लायर

Rishabh Pant कि टीम  इस खिलाड़ी को कर रही नजरअंदाज

  • मालूम हो कि ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने अपना पहला मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था. इस दौरान दिल्ली की  प्लेइंग 11 में युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को मौका नहीं मिला.
  • उम्मीद थी कि दूसरे मैच में उन्हें मौका जरूर मिलेगा. लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी नजरअंदाज कर दिया गया.
  • प्लेइंग 11 ही नहीं हालात ऐसे हैं कि कोच रिकी पोंटिंग और डायरेक्टर सौरव गांगुली के शॉ को इस हद तक नजरअंदाज कर दिया है कि उन्हें उन 5 सब्स्टीट्यूट खिलाड़ियों में से एक के रूप में भी नहीं रखा जा रहा है.

पृथ्वी शॉ से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद

  • आपको बताते हैं कि क्यों ऋषभ पंत(Rishabh Pant) की कप्तानी में पृथ्वी शॉ को टीम में जगह नहीं मिल रही है.  इस पर प्रबंधन की ओर से कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है.
  •  पृथ्वी शॉ पहली ही गेंद से शॉट मारने की क्षमता रखते हैं. दिग्गज खिलाड़ियों का मानना है कि उनमें सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग दोनों की क्षमता है.
  • वह सचिन की तरह रुख कर भी सकते हैं और सहवाग की तरह तेज भी खेल सकते हैं. लेकिन उनका पिछला आईपीएल सीजन अच्छा नहीं गया था.
  • ऐसे में टीम ने उन्हें बहुत कम मैच खिलाए. लेकिन हाल ही में खत्म हुए रणजी ट्रॉफी सीजन में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था, इसलिए इस साल आईपीएल में शॉ के शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है. लेकिन अब तक उन्हें मौका नहीं मिल पाया है.

पृथ्वी शॉ का आईपीएल प्रदर्शन

  • आईपीएल 2023 में पृथ्वी शॉ ने 8 मैचों में 106 रन बनाए. उन्हें सीजन के बीच में ही प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ा था.
  • उनका स्ट्राइक रेट 124.7 था और उन्होंने 13.25 की औसत से बल्लेबाजी की. इसमें उनके नाम सिर्फ एक अर्धशतक दर्ज है.
  • लेकिन हाल ही में खत्म हुई रणजी ट्रॉफी में 5 मैच खेले और शानदार प्रदर्शन किया.
  • अगर उनके आईपीएल करियर की बात करें तो शॉ साल 2019 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ हैं. इस टीम के लिए खेलते हुए उन्होंने कई बार शानदार प्रदर्शन किया है.
  • शॉ ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 71 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 1694 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 13 अर्धशतक लगाए हैं

ये भी पढें : IPL में चमक रहा है भारत का दूसरा एमएस धोनी, लेकिन रोहित शर्मा जलन के मारे नहीं देते मौका