Prithvi Shaw को फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगा बड़ा झटका
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) महज 24 साल के हैं. उनके पास इंटरनशनल क्रिकेट में खेलने के लिए काफी समय बचा है. शॉ लंबे समय तक टीम इंडिया को अपनी सेवाए दें सकते हैं. लेकिन, उनके इंटरनेशनल क्रिकेटिंग करियर को ग्रहण लगता दिख रहा है. क्योंकि, उन्होंने भारत के लिए साल 2021 में अपना आखिरी मैच खेला था. तब से वह भारतीय स्क्वाड का हिस्सा नहीं बन पाए हैं. वहीं अब फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्हें बड़ा झटका लगा है. रणजी ट्रॉफी में मुबंई की टीम ने बाहर कर दिया है.
मुंबई ने अचानक इस वजह से किया बाहर
भारत में रणजी ट्रॉफी 2025 का सीजन खेला जा रहा है. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) मुंबई की टीम का हिस्सा है. पिछले 2 मैचों उन्हें शामिल किया गया था. लेकिन, त्रिपुरा के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले शॉ को अचानक बाहर कर दिया गया, रिपोर्ट की माने तो पृथ्वी शॉ को मोटापे की सजा मिली है.
वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं. जिसकी वजह से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. क्रिकबज के मुताबिक अभ्यास सत्र में नियमित रूप से भाग नहीं ले रहे हैं और माना जा रहा है कि उनका वजन भी अधिक है. यही वजह है कि अनुशासन और फिटनेस संबंधी समस्याओं के कारण पृथ्वी शॉ रणजी टीम से बाहर हो गए हैं.
Prithvi Shaw left out of Mumbai Ranji Squad due to discipline and fitness issues..!!!!
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) October 22, 2024
- Prithvi Shaw has been inconsistent in attending practice sessions and he is also believed to be overweight. (Cricbuzz). pic.twitter.com/SS90fRdZFi