Ajit Agarkar इस प्लेयर को कर रहे हैं नजरअंदाज
अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) जब से सिलेक्टर बने हैं. उनके कार्यकाल में मयंक यादल, नीतीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, मुकेश कुमार जैसे युवा खिलाड़ियों भारत के लिए किसी ना किसी प्रारूप में डेब्यू का मौका मिला है. लेकिन. भारत के साल 2016 में डेब्यू करने वाले युजवेंद्र चहल के लिए टीम इंडिया में वापसी के लाले पड़ गए हैं.
उन्हें टेस्ट में अभी तक डेब्यू करने का मौका नहीं मिल पाया है. इतना ही नहीं उन्हें वनडे और टी20 सीरीज में भी नजरअंदाज किया गया. जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में अजीत अगरकर ने युवा ब्रिग्रेड को मौका दिया तो चहला नामा दोनो सीरीज से गायब रहा.
चहल ने रणजी ट्रॉफी में बल्ले से काटा गदर
चहल भारत के लिए चटका चुके हैं 217 विकेट
युजवेंद्र चहल ने अपने वनडे और टी20 करियर में भारत के लिए शानदार गेदंबाजी की है. उनकी गिनती विकेटटेकिंग गेंदबाजों में होती है. उन्हें जब-जब मौके मिलते हैं तो चहल विकेट लेने से नहीं चूकते हैं. उन्होंने भारत के लिए 200 से अधिक विकेट चटकाई है. बता दें कि चहल ने भारत के लिए 72 वनडों में 121 विकेटें ली है. जबकि 80 टी20 में 96 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई हैं.