पुणे टेस्ट में Rishabh Pant खेलेंगे या नहीं? उनकी इंजरी पर आई ऑफिशियल अपडेट

Published - 22 Oct 2024, 05:35 AM

Pant injury update

Rishabh Pant: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 24 अक्टूबर से पुणे में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। बेंगलुरु टेस्ट में मेहमान टीम के हाथों 8 विकेट से शिकस्त झेलने के बाद भारतीय टीम की नजरें ना सिर्फ वापसी पर होगी बल्कि टीम इंडिया के सामने इस सीरीज को बचाने की भी चुनौती है। इसी बीच पुणे टेस्ट से पहले टीम इंडिया (Team India) के लिए बड़ी खबर है। पहले टेस्ट में चोटिल हुए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की इंजरी को लेकर ऑफिशियल अपडेट सामने आई है।

यह भी पढ़ेंः इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को हुई Yashasvi Jaiswal से जलन, 'कच्चा प्लेयर' कहते हुए दे डाला ऐसा बयान

पुणे टेस्ट के लिए फिट हुए Rishabh Pant

Rishabh Pant fir

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी के दौरान घुटने में चोट आई थी। जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर भी जाना पड़ा था। उनकी जगह घ्रुव जुरेल ने विकेटकीपरिंग की थी। हालांकि पंत बल्लेबाजी करने जरूर आए थे लेकिन उन्हें बल्लेबाजी के दौरान भी उन्हें दर्द में देखा गया था। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पंत को ये दर्द इंजेक्शन की वजह से हुआ था। लेकिन वह अब पूरी तरह फिट है और 24 अक्टूबर से पुण में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध है।

Rishabh Pant को लेकर Rohit Sharma ने दिया था बड़ा बयान

Rohit sharma on pant

पहले टेस्ट के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रैस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर बड़ी बात कही थी। उन्होंने कहा था कि,

"उनके पैर का बड़ा ऑपरेशन हुआ था। हम सब जानते हैं कि वह कहां से गुजरे हैं। यह जरूरी है कि हम इस बारे में थोड़ा सावधान रहें कि वह कहां है और वह हमारे लिए क्या है. जब वह बैटिंग कर रहा था, तो सहज होकर नहीं भाग रहा था। जब आप कीपिंग कर रहे होते हैं, तो आपको हर गेंद पर अपने घुटने के साथ बैठना होता है। हमने सोचा कि उनके लिए अंदर रहना और अगले मैच के लिए 100 प्रतिशत फिट होना ठीक होगा।"

बेंगलुरु टेस्ट में खेली थी यादगार पारी

Pant in bengaluru test

बता दें कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में 105 गेंदों में 99 रन बनाए थे। भले ही वह अपना 7वां टेस्ट शतक पूरा करने से चूक गए, लेकिन ये पारी उनके टेस्ट करियर की सबसे यादगार पारियों में से एक थी। बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया की वापसी में पंत की इस पारी की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही थी।

यह भी पढ़ेंः Border Gavaskar Trophy से पहले इस भारतीय बल्लेबाज का तूफान, ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को किया तहस नहस, अब कंगारूओं की खैर नहीं

Tagged:

IND vs NZ rishabh pant