IPL 2022: DC को मिली राहत, पृथ्वी शॉ अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, मैदान फिर लगाएंगे चौकों-छक्कों की झड़ी

Published - 15 May 2022, 06:21 AM

IPL 2022

दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) खराब तबीयत के चलते अस्पताल में भर्ती थे. लेकिन, अब टीम के लिए राहत की बात यह कि उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. दिल्ली को अपना अगला मैच 16 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. क्योंकि, प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दोनों टीमें इस मुकाबले को हर हाल में जीतना चाहेंगी.

Prithvi Shaw को अस्पताल से मिली छुट्टी

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाड़ी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को टॉयफाइड हो गया था. जिसकी वजह से वह तीन मैच नहीं खेल पाए थे. उनकी तबियत काफी खराब थी. इस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. वह पिछले कई दिनों से फीवर के चलते हॉस्पिटल में एडमिट थे. लेकिन अब उनकी तबियत में सुधार है. जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस बात की पुष्टी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने की है. उन्होंने अपने ऑफिशियली ट्विटर से ट्वीट करते हुए लिखा,

'दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. जहां उनका टाइफाइड के कारण इलाज चल रहा था. शॉ उस टीम होटल में वापस आ गए हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स मेडिकल टीम भी उनकी निगरानी कर रही है.'

दिल्ली का अगला मुकाबला पंजाब से होगा

ricky ponting on Delhi Capitals
Delhi Capitals

IPL 2022 का 64वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स (DC vs PBKS) के बीच 16 अप्रैल को नबी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम को साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले में ऋषभ पंत और मयंक अग्रवाल के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. क्योंकि ये दोनों टीमें प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं.

दोनों टीमों के इस समय अंक तालिका में 12-12 अंक हैं. जबकि दिल्ली का नेट रनरेट अच्छा है. जिसकी वजह से वह 5वें स्थान पर बरकरार हैं. यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए करो या मरो की स्थिति वाला होने वाला है. अब देखने वाली बात यह होगी की क्या दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) इस मुकाबले में शामिल किए जाएंगे या नहीं.

Tagged:

DC VS PBKS 2022 prithvi shaw Latest News Delhi Capitals DC VS PBKS
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.