जिसे बनना चाहिए था टीम इंडिया का कप्तान, उसने ही भारत से मोड़ा मुंह, अब इस देश में लगा रहा है शतक पर शतक

author-image
Rubin Ahmad
New Update
जिसे बनना चाहिए था Team India का कप्तान, उसने ही भारत से मोड़ा मुंह, अब इस देश में लगा रहा है शतक पर शतक

टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होता है. काफी जद्दोजहद के बाद टीम में जगह मिल जाती है. लेकिन, मौका मिलना उससे भी बड़ी चुनौती होती है. कई भारतीय खिलाड़ी चांस नहीं मिलने पर विदेश निकल जाते हैं.

वहीं एक युवा क्रिकेट की तुलना विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग से की जाती थी. मगर आज वह खिलाड़ी इंग्लैंड में काउंट्री क्रिकेट खेलने पर मजबर है. जहां उसने इंग्लिश गेंदबाजों के होश उड़ा दिए हैं. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में...

Team India का ये खिलाड़ी विदेश में बरपा रहा है कहर

  • टीम इंडिया (Team India) के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को इंटरनेशनल क्रिकेट खेले काफी साल हो गए हैं.
  • फिलहाल उनकी वापसी पर भी स्थिति क्लियर नहीं है. उनकी कब तक वापसी हो सकती है.
  • शॉ लंबे इंतजार के बाद अपने क्रिकेटिंग करियर को सुरक्षित करने के लिए लंदन पहुंच गए.
  • 24 साल के पृथ्वी इंग्लैंड के वनडे कप में नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए खेल रहे हैं. उनका बल्ला वहां आग उगल रहा है.
  • पृथ्वी शॉ एक बाद एक बड़ी पारियां खेल रहे हैं. वह पिछले 3 मैचों में लगातार फिफ्टी जड़ चुके हैं.

3 मैचों में लगातार ठोकी 3 फिफ्टी, उड़ाया गर्दा

  • पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) लंबे समय से अपनी खराब फिटनेस और इंजरी से जूझ रहे थे. लेकिन, अब वह पूरी तरह से लय में आते दिख रहे हैं.
  • उनके बल्ले से कड़क शॉट्स देखने को मिल रहे है. वह अपने पुराने अवतार में लौट रहे हैं.
  • बता दें कि शाट ने अपने पिछले तीन मैच वॉर्सेस्टरशायर, डरहम और मिडिलसेक्स के खिलाफ खेले. पृथ्वी शॉ  ने तीनों टीमों के खिलाफ ही 72, 97, 76 रनों की अर्धशकीय पारी खेली.

टीम इंडिया में वापसी पर होगी नजर

  • पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) करीब 3 साल से टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा नहीं है. उनकी पूरी कोशिश होगी कि इंग्लैंड मे शानदार प्रदर्शन कर नेशनल टीम में प्रवेश किया जाए.
  • बांग्लादेश के खिलाफ अगले महीने सितंबर में 2 मैचों की टेस्ट खेली जानी है. जिसमें चनयकर्ता वनडे कप में धमाल मचा रहे पृथ्वी शॉ को वापसी का चांस दे सकते हैं.
  • काउंटी क्रिकेट खेलकर पुजारा और रहाणे जैसे खिलाड़ी भारतीय टीम में वापसी कर चुके हैं.

यह भी पढ़े: ब्रायन लारा की 400 रन की पारी का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं ये 2 भारतीय बल्लेबाज, एक को तो माना जाता है दूसरा धोनी

Prithvi Shaw indian cricket team one day cup 2024