पृथ्वी शॉ ने विजय हजारे में जड़ा सीजन का चौथा शतक, साथ ही रच दिया नया इतिहास

author-image
Shilpi Sharma
New Update
VIJAY HAZARE: 15 साल बाद फाइनल में पहुंची उत्तर प्रदेश की टीम, सामने होगी पृथ्वी शॉ की टीम

डोमेस्टिक क्रिकेट में इन दिनों भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi shaw) का बल्ला जमकर गूंज रहा है. सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने फिर अपनी तूफानी पारी से विरोधी टीम के होश उड़ा दिए हैं. विजय हजारे ट्रॉफी 2021 (Vijay Hazare Trophy 2020-21) की इस सीजन में उनके बल्ले से जमकर रनों की बरसात हुई है, और कई बड़ी उपलब्धि हासिल करने के साथ ही उन्होंने कुछ रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं.

पृथ्वी शॉ ने फिर खेली शतकीय पारी

पृथ्वी शॉ

दरअसल 11 मार्च को मुंबई और कर्नाटक (Karnataka) के बीच सेमीफाइनल में भिड़ंत हुई है. टॉस जीतकर कर्नाटक के कप्तान रविकुमार समर्थ ने पहले गेंदबाजी का फैसला करते हुए मुंबई को बल्लेबाजी करने का मौका दिया. इस दौरान जायसवाल के साथ बल्लेबाजी करने उतरे शॉ ने तूफानी पारी खेली.

पृथ्वी शॉ ने इस सीजन में चौथा शानदार शतक जड़ा है. उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 122 गेंद में 165 रन जड़ दिए हैं. इस दौरान उन्होंने 135.25 के शानदार स्ट्राइक रेट से जबरदस्त शतक ठोका है. उनकी इस पारी से फैंस भी बेहद खुश हैं, और उन्हें भारतीय टीम में दोबारा से वापस लाने की मांग कर रहे हैं.

पुडुचेरी के खिलाफ इसी सीजन में पृथ्वी शॉ ठोक चुके हैं दोहरा शतक

पृथ्वी शॉ-शतक

दरअसल कुछ वक्त से युवा बल्लेबाज पृथ्वी अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी 2021 टूर्नामेंट में उन्होंने अपने बल्ले से खुद को साबित किया है. इस सीजन में शॉ के बल्ले से अब तक 4 ताबड़तोड़ शतक निकल चुके हैं.

ये भी पढ़ें:- MUM vs KAR Dream11 प्रीडिक्शन,फैंटसी क्रिकेट टिप्स, प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट, ड्रीम 11 टीम, विजय हजारे ट्रॉफी वनडे मैच, इंजरी अपडेट मुंबई बनाम कर्नाटक

इससे पहले दोहरा शतक ठोक कर वो सुर्खियों में आए थे. उन्होंने 25 फरवरी को मुंबई (Mumbai) की तरफ से पुडुचेरी के खिलाफ खेलते हुए महज 152 गेंद पर नाबाद 227* रन ठोके थे. लेकिन अब कर्नाटक के खिलाफ भी  उन्होंने 165 रन की शानदार कप्तानी पारी खेली है.

पृथ्वी शॉ ने शतक जड़ने के साथ मयंक अग्रवाल का तोड़ा रिकॉर्ड

पृथ्वी शॉ

दिलचस्प बात तो यह है कि, 165 रन की पारी खेलने के बाद ही पृथ्वी ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाते हुए मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. दरअसल अग्रवाल ने साल 2017-18 में विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में कुल 8 मैच खेले थे और 723 रन बनाए थे.

ऐसे में अब पृथ्वी शॉ ने इस सीजन में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए अपने नाम बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. इस साल उन्होंने मुंबई की तरफ से कुल मैच खेले हैं, और 754 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें:- 5 खिलाड़ी जो तोड़ सकते हैं आईपीएल 2021 में सबसे लंबा छक्का लगाने का रिकार्ड

पृथ्वी शॉ विजय हजारे ट्रॉफी 2021