1 झटके में यशस्वी जायसवाल का करियर बर्बाद कर सकता है ये बल्लेबाज, रोहित शर्मा जलन के मारे नहीं देते मौका!

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
1 झटके में Yashasvi Jaiswal का करियर बर्बाद कर सकता है ये बल्लेबाज, रोहित शर्मा जलन के मारे नहीं देते मौका!

इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैच की टेस्ट सीरीज में युवा भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने धमाकेदार प्रदर्शन कर सनसनी मचा दी है। उन्होंने बैक टू बैक दो मुकाबलों में दोहरे शतक जड़ दर्शकों का दिल जीत लिया है। इंग्लिश गेंदबाजों के सामने वह प्रभावशाली नजर आए हैं। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि वह टीम में जगह पक्की करने के हकदार हैं। लेकिन भारतीय टीम के पास एक ऐसा भी बल्लेबाज हैं जो यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का करियर बर्बाद करने का दम रखता है। पर इस खिलाड़ी को अक्सर नज़रअंदाज़ कर दिया जाता है।

Yashasvi Jaiswal का करियर बर्बाद कर सकता है यह खिलाड़ी

Yashasvi Jaiswal

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने धुआंधार बल्लेबाजी कर इस बात का प्रमाण दिया कि वह टीम के मुख्य खिलाड़ी बनने के काबिल हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है कि यशस्वी जायसवाल भविष्य में टीम इंडिया के स्टार बन सकते हैं। लेकिन रोहित शर्मा और भारतीय टीम मैनेजमेंट के एक फैसले ने भारतीय टीम के एक ऐसे खिलाड़ी का करियर बर्बाद कर दिया है, जो यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) से भी आगे निकल सकता था।

हम बात कर रहे हैं युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की, जिसको साल 2021 के बाद से ही दरकिनार किया हुआ है। फिटनेस के चलते उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया। हालांकि, इस बीच उन्होंने कई बार घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर टीम में वापसी का दावा पेश किया। इसके बावजूद भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें घास नहीं डाली।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

डेब्यू मैच में ही किया था बड़ा कारनामा

पृथ्वी शॉ ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत शानदार की अंदाज में की थी। अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में शतक जड़ उन्होंने अपनी क्षमता का प्रमाण दिया। साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में उन्होंने 134 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा एकदिवसीय क्रिकेट में भी उनके बल्ले का जलवा देखने को मिला।

भले ही पृथ्वी शॉ के आंकड़े अच्छे नहीं हैं, लेकिन उनकी बल्लेबाजी की तकनीक लाजवाब है। वह अपनी बल्लेबाजी से किसी भी टीम के गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं। ऐसे में यह कहना शायद गलत नहीं होगा कि अगर पृथ्वी शॉ को मौका दिया जाए तो वह यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का करियर बर्बाद कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Prithvi Shaw Rohit Sharma indian cricket team yashasvi jaiswal