Prithvi Shaw: आईपीएल 2022 में 15 वां लीग स्टेज मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच नवी मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है. जिसमें लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले दिल्ली को बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया. ऐसे में टीम के आक्रामक सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ ने लखनऊ के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की. उन्होंने पॉवरप्ले का बहुत ही खूब इस्तेमाल किया. इस बीच उन्होंने (Prithvi Shaw) तेज़ गेंदबाज़ आवेश खान को भी बैक टू बैक 3 चौके लगाए. जिसकी वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है.
Prithvi Shaw ने आवेश को जड़े लगातार 3 चौके
Prithvi Shaw back to back boundries against avesh khan https://t.co/vvZqgzLdrz
— Rahil sayed (@Rahilsa61575873) April 7, 2022
शुरू से ही ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर रहे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के सामने चौथे ओवर में गेंदबाज़ी करने आए दिल्ली कैपिटल्स के ही पूर्व खिलाड़ी आवेश खान. जिन्होंने अपने ओवर की शुरुआत तो बहुत ही बढ़िया ढंग से की. उन्होंने पहली गेंद पर पृथ्वी को खामोश रखा था. लेकिन यह खामोशी तूफ़ान आने से पहले की थी. इसके बाद जो मैदान पर देखा गया, वो देख सब दंग रह गए.
दरअसल, आवेश खान के ओवर की अगली तीन गेंदों पर पृथ्वी ने लगातार 3 बाउंड्री जड़ दीं, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया. पृथ्वी की इस तूफानी बल्लेबाज़ी को कैसे रोकें, इस बात का जवाब आवेश खान के पास बिलकुल नहीं था. ऐसे में अब पृथ्वी शॉ द्वारा लगातार 3 चौके जड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, और फैंस इसे खासा पसंद भी कर रहे हैं. आवेश ने उस ओवर में कुल 13 रन लुटाये थे.
पृथ्वी शॉ के बल्ले ने उगली आग
आपको बता दें कि आईपीएल 2018 से ही दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व कर रहे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) इस फ्रेंचाइजी के बहुत ही अहम खिलाड़ी हैं. पृथ्वी उन चार खिलाड़ियों में से एक हैं जिनको डीसी ने आईपीएल 2022 से पहले रिटेन किया था, और उन्होंने फ्रेंचाइजी के इस फैसले को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बखूबी सही साबित भी किया.
लखनऊ के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के विस्फोटक ओपनर पृथ्वी शॉ का बल्ला जमकर बरसा. उन्होंने मात्र 34 गेंदों पर 61 रन की आतिशी पारी खेल दिल्ली के लिए इस मैच में सर्वाधिक रन बनाए हैं. शॉ की इस पारी में 9 चौके और 1 ज़बरदस्त छक्का भी शामिल था. अब तक आईपीएल के इस सीज़न में फींके लग रहे पृथ्वी शॉ ने नई फ्रेंचाइजी के खिलाफ अपने बल्ले से आग उगली है.