RCB के दिग्गज ऑलराउंडर पर प्रीति जिंटा ने डाली नजर, IPL 2026 से पहले अपनी टीम में किया शामिल
Published - 14 Jul 2025, 02:29 PM | Updated - 14 Jul 2025, 02:56 PM

Table of Contents
RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मुकाबला श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स और रजत पाटीदार की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया था, जिसमें आरसीबी (RCB) ने रोमांचक मैच में जीत हासिल की थी।
एक दशक बाद फाइनल में पहुंचने वाली पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को एक बार फिर खाली हाथ वापस लौटना पड़ा, तो आईपीएल 2026 से पहले पंजाब किंग्स की सह मालकिन प्रीति जिंटा ने आरसीबी (RCB) के एक दिग्गज ऑलराउंडर को अपनी टीम में शामिल कर लिया है। यह खिलाड़ी अब प्रीति जिंटा की टीम के लिए खेलता नजर आएगा।
IPL 2025 से पहले प्रीति जिंटा ने कर दिया खेला!
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा और आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स (Punjab Kisngs) की सह-मालकिन ने 40 वर्षींय अनुभवी ऑलराउंडर डेविड विसे को किंग्स का हिस्सा बनाया है। डेविड विसे आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दल का हिस्सा रह चुके हैं।
लेकिन अब वह कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में सेंट लूसिया किंग्स का प्रतिनिधित्व करते दिखाई देंगे। विसे के पास 399 टी20 मैच खेलने का अनुभव है जो कि इस साल सीपीएल में प्रीति जिंटा की मालिकाना हक रखने वाली लूसिया किंग्स के काम आ सकता है।
RCB के लिए खेल चुके हैं विसे
साउथ अफ्रीका और नामिबिया का प्रतिनिधित्व कर चुके डेविड विसे आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खेमे का हिस्सा रह चुके हैं। विसे को साल 2015 में पहली बार आरसीबी (RCB) ने अपने साथ जोड़ा था। 2015 में विसे ने आरसीबी के लिए गेंद और बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन किया था।
उन्होंने बल्लेबाजी में 141 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 122 रन बनाए थे तो 14 मैच में 16 विकेट अपने खाते में डाले थे। वहीं, 2016 में विसे को सिर्फ एक मैच खेलने का अवसर मिला था, जिसमें 5 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने साल 2023 में एक बार फिर आईपीएल में वापसी की और केकेआर का प्रतिनिधित्व किया, लेकिन तब वह सिर्फ 3 मैच ही खेल सके थे और खराब प्रदर्शन के चलते अगले साल उन्हें रिलीज कर दिया गया था।
सेंट लूसिया किंग्स के लिए मचा सकते हैं धमाल
पूर्व आरसीबी (RCB) खिलाड़ी का प्रदर्शन कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 में कमाल का रहा था। सेंट लूसिया किंग्स के लिए खेलते हुए डेविड विसे ने बल्ले के साथ-साथ गेंदबाजी में भी धमाल मचाया था और विपक्षी टीमों को खूब परेशान किया था।
विसे ने पिछले सीजन 11 मैच की 10 पारियों में 13 विकेट चटकाए थे तो 11 मैच की 7 पारियों में उनके बल्ले से 168.05 के तूफानी स्ट्राइक रेट से 121 रन कुटे थे। वहीं, सेंट लूसिया किंग्स ने साल 2024 में पहली बार सीपीएल का खिताब जीता था और इस साल वह अपने खिताब की रक्षा करती नजर आएगी।
CPL 2025 में सेंट लूसिया किंग्स का स्क्वाड:
टिम डेविड, अल्जारी जोसेफ, जॉनसन चार्ल्स, टिम सीफर्ट, रोस्टन चेस, तबरेज़ शम्सी, डेविड विसे, डेलानो पोटगीटर, मैथ्यू फोर्ड, आरोन जोन्स, खारी पियरे, जेवेल ग्लेन, मीका मैकेंजी, शैड्रैक डेसकार्टे, जोहान जेरेमिया, कीन गैस्टन, एकीम ऑगस्टे।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर