प्रीति जिंटा को बैठे-बिठाए लगा सदमा, IPL 2025 से पहले ही पंजाब किंग्स के इस खिलाड़ी ने वापस लिया नाम, नहीं खेलेगा टूर्नामेंट!

आईपीएल (IPL 2025) शुरू होने से पहले ही पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लगा है। 22 मार्च से 18वें सीजन का आगाज होने जा रहा है लेकिन, उससे पहले प्रीति जिंटा के लिए बैठे बिठाए एक बुरी खबर दस्तक दे चुकी है। इस खूंखार खिलाड़ी ने नाम वापस लेने.....

author-image
CA New Staff
New Update
punjab kings

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने प्लेयर्स को खरीदने में कोई कसर नहीं बाकी रखी। पिछले आईपीएल सीजन के विनर कप्तान पर बोली हो या फिर तमाम मजबूत खिलाड़ियों को खरीदने की बोली, फ्रैंचाइजी ने पानी की तरह पैसा खर्च किया। लेकिन टीम की मालकिन प्रीति जिंटा की मुश्किल सीजन शुरू होने से पहले ही बढ़ गई है। पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का एक मजबूत खिलाड़ी पूरे सीजन से बाहर सकता है। 

पंजाब किंग्स को लग सकता है बड़ा झटका!

punjab kings (1)

आईपीएल (IPL 2025) शुरू होने से पहले ही पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को बड़ा झटका लग सकता है। न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) ने अभी से ही प्रीति जिंटा की टेंशन बढ़ा दी है। वो इंजरी के चलते चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि उनकी इंजरी काफी गंभीर है। हालांकि फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि लॉकी फर्ग्यूसन फिट होकर पंजाब के लिए वापसी करें। लेकिन, अभी ये काफी मुश्किल लग रहा है।

इंजरी के चलते चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के वॉर्म-अप मैच में लॉकी फर्ग्यूसन को खेलने का मौका दिया गया था। उन्होंने इस मैच में तीन ओवर ही गेंदबाजी की, जिसमें 17 रन खर्च किए। अपनी फिटनेस साबित नहीं कर सके और उन्हें पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। दरअसल लॉकी हफ्तेभर पहले ही UAE की लीग ILT20 के एक मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। उनकी मसल्स में खिंचाव आया था। तभी से ही उनकी फिटनेस पर सवाल उठ रहे थे। हालांकि अब उन्हें रिहैब के लिए घर भेजने का फैसला किया गया। कीवी टीम ने लॉकी फर्ग्यूसन की जगह काइल जैमीसन को टीम में शामिल किया है।

बेस प्राइज में पंजाब ने ऑक्शन में खरीदा

तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) को आईपीएल ऑक्शन (IPL 2025) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये में खरीदा है। फर्ग्यूसन ने अब तक आईपीएल में 45 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 31 की औसत और 8.95 की इकॉनमी रेट के साथ 46 विकेट अपने नाम किए हैं। आईपीएल 2024 में लॉकी फर्ग्यूसन ने आरसीबी के साथ 7 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 28.33 की औसत के साथ 9 विकेट झटके थे। 

ये भी पढ़ें- IPL 2025 शुरू होने से पहले KKR में इस 36 साल के बूढ़े ओपनर की हुई सरप्राइज एंट्री, शाहरूख ने अचानक फ्रेंचाइजी में किया शामिल

PUNJAB KINGS Lockie ferguson IPL 2025