इस भारतीय पर दिल हार बैठीं प्रीती जिंटा और काव्या मारन, IPL 2024 में सब कुछ दांव लगाने पर तैयार

Published - 01 Dec 2023, 11:33 AM

इस भारतीय पर दिल हार बैठीं प्रीती जिंटा और काव्या मारन, IPL 2024 में सब कुछ दांव लगाने पर तैयार

IPL 2024: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 17वें सीजन की शुरुआत अगले साल अप्रैल में होने जा रही है. इस टूर्नामेंट से पहले 19 दिसंबर को मिनी ऑक्शन होने पूरी संभावनाए जताई जा रही है. जिसमें फ्रेंचाइजी अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को खरीदने में पानी की तरह पैसा लुटा सकती है.

हाल ही में वनडे विश्व कप 2023 का समाप्त हुआ है. जिसमें कई युवा खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर फ्रेंचाइजियों को रुझाने की कोशिश की है. ऐसे में पंजाब किंग्स की प्रीती जिंदा और हैदराबाद सनराजर्स की मालकिन काव्या मारन रचिन रविंद्र या इब्राहिम जारदान पर नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी को खरीदने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा सकती है.

IPL 2024: प्रीती जिंदा और काव्या के बीच होती सकती है तकड़ी बीडिंग

preity zinta and Kavya Maran

आईपीएल 2024 (IPL 2024) का सीजन शुरु होने में करीब 5 महीनs का समय बाकी है. मगर दिसंबर में होने वाली मिनी नीलामी (Mini Auction) को लेकर अभी से रणनीतियां बननी शुरु हो गई है. सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने गोल बना लिए होंगे कि उन्हें ऑक्शन में किस खिलाड़ी को टारगेट करना है?

इस मामले में पंजाब किंग्स की प्रीती जिंदा और हैदराबाद सनराजर्स की मालकिन काव्या में काफी एक्टिव रहती है. उन्होंने नीलामी में कई ऐसे खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है. जिन्हें पाने की हर फ्रेंचाइजी की ख्वाहिश होती है. इस बार भी काव्या-प्रीती नीलामी में माइंड गेम खेलते हुए भारतीय तेज गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldip Yadav) पर बड़ा दांव खेल सकती है.

कुलदीप यादव पर हो सकती है पैसों की बरसात

कुलदीप यादव (Kuldip Yadav) ने आईपीएल 2021 में डेब्यू किया था. उन्होंने शानदार गेंदबाजी के दम पर फ्रेंचाइजियों का ध्यान अपनी ओर खींचा था. आईपीएल 2021 नीलामी में कुलदीप को राजस्थान रॉयल्स ने अपने साथ जोड़ा. 24 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 2019 के घरेलू सत्र में दिल्ली के लिए पदार्पण किया. जिसकी वजह से शानदार गेंदबाजी कर सुर्खियों में आए.

राजस्थान ने उन्हें 20 लाख में खरीदा था. मगर इस टैलेंटेड खिलाड़ि को पूरे सीजन बेंच पर बिठाकर रखा. कुलदीप यादव ने अभी तक आईपीएल में कुल 3 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 2 विकेट अपने नाम किए हैं.

हालांकि इस खिलाड़ी ने रणजी में अच्छी बॉलिंग की. अगर यादव को लगातार मौके दिए जाए तो सेन अपना बेस्ट दें सकते हैं. उन्हें घरलू क्रिकेट में विकेट चटकाते हुए देखा गया है. ऐसे में प्रीति जिंटा (Preity Zinta) और काव्या मारन (Kaviya Maran) को अपने हाथ से नहीं देना चाहेंगी. वह इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए ऊंची बोली लगा सकती है.

यह भी पढ़े: PCB के नए बोर्ड ने जिसे नहीं समझा किसी लायक, उसी पाकिस्तानी खिलाड़ी ने छोड़ा देश, अब ऑस्ट्रेलिया ने किया अपनी टीम में शामिल

Tagged:

IPL 2024 Auction Kuldeep Sen preity zinta Kaviya Maran IPL 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.