भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच की भविष्यवाणी, IPL 2025 में इन 4 टीमों के प्ले-ऑफ में पहुंचने से कोई नहीं सकता रोक
Published - 28 Apr 2025, 12:32 PM

Table of Contents
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अब सभी टीमों के खाते में चार से पांच मैच बाकी हैं। सभी टीमें प्ले-ऑफ की ओर बढ़ रही हैं। टूर्नामेंट के बीच में अब दिग्गज प्ले-ऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली टीमों को लेकर भविष्यवाणी कर रहे हैं। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच ने भी भविष्यवाणी कर दी है। उन्होंने प्ले-ऑफ में पहुंचने वाली 4 टीमों के नाम बता दिए हैं। किस दिग्गज ने किया ऐलान? कौन हैं वो 4 टीमें? जानिए..
IPL 2025 प्ले-ऑफ को लेकर दिग्गज ने की भविष्यवाणी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रहे अनिल कुंबले ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के प्ले-ऑफ में पहुंचने वाली टीमों को लेकर भविष्यवाणी कर दी है। उन्होंने आईपीएल कमेंट्री पैनेल का हिस्सा होने के दौरान प्ले-ऑफ क्वालिफाई करने वाली टीमों का ऐलान किया है। हालांकि, दिग्गज ने 4 की जगह 5 टीमों को नाम सामने रखा है। नंबर-4 की पोजिशन के लिए दोनों टीमों के नाम सामने हैं। जिनमें से एक का प्ले-ऑफ में पहुंचना तय है।
इन टीमों को प्ले-ऑफ में पहुंचना तय!
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और हेड कोच रहे अनिल कुबले ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) में प्ले-ऑफ में पहुंचने वाली टीमों का ऐलान कर दिया है। उनका कहना है कि गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस प्ले-ऑफ में जरुर जाएगी। इन तीनों टीमों की स्थिती की बात करें, तो ये तीनों ही टीमें लगातार टॉप-4 में अपनी जगह बनाए हुए हैं। आईपीएल के 46 मैच हो जाने तक गुजरात टाइटंस ने 8 मैच में 6 जीत के साथ 12 अंक, दिल्ली कैपिटल्स 9 मैच में 6 जीत के साथ 12 अंक और मुंबई इंडियंस 10 मैच में 6 जीत के साथ 12 अंक के साथ टॉप-4 में शामिल है।
RCB और PBKS में से एक टीम जाएंगी प्ले-ऑफ में..
प्ले-ऑफ यानी कि आईपीएल (IPL 2025) की 10 टीमों में चुनिंदा 4 टीमें आगे जाती हैं। जिसमें अनिल कुंबले की बात माने, तो गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के अलावा पंजाब किंग्स या फिर रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर क्वलिफाई कर सकती है। ये दोनों टीमें भी शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। आरसीबी मौजूदा समय में 10 मैच में 7 जीत के बाद 14 अंक के साथ टेबल टॉपर है, तो पंजाब किंग्स 9 मैच में 5 जीत के 10 अंक के साथ पांचवे स्थान पर है।
ये भी पढ़ें- न तो बल्ले से बनाता है रन न ही गेंद से चटकाता है विकेट, फेवरेटिज़्म के चलते टीम इंडिया में पैर पसारे बैठा है ये खिलाड़ी
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर