Border-Gavaskar Trophy के लिए बदल गई टीम इंडिया की सूरत, मिला नया कप्तान, अब ये 18 खिलाड़ी जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy)के लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। यह दौरा 22 नवंबर से शुरू होगा।बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
    Team India, Border-Gavaskar Trophy, Jasprit Bumrah, Rohit Sharma

Border-Gavaskar Trophy: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। जिसकी शुरुआत 22 नवंबर से होने वाली है। बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। लेकिन कुछ  रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जिसके मुताबिक रोहित शर्मा दौरे पर उपलब्ध नहीं रहने वाले हैं।

ऐसे में कोई दूसरा खिलाड़ी भारत की कमान संभाल सकता है। इतना ही नहीं, बतौर ओपनर रोहित की गैरमौजूदगी में सलामी बल्लेबाज कि जिम्मेदारी भी कोई और संभाल सकता है। यानी टीम इंडिया में काफी बदलाव होने वाले हैं। अब आपको बताते हैं कि कौन सा खिलाड़ी भारत की कमान और ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल सकता है।

Border-Gavaskar Trophy के लिए टीम इंडिया की कप्तानी में बदलाव!

    Team India, Border-Gavaskar Trophy, Jasprit Bumrah, Rohit Sharma

आपको बता दें कि रोहित शर्मा के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy)में उपलब्ध न होने की वजह उनके दूसरे बच्चे का जन्म है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच के बाद जियो सिनेमा में कमेंट्री करते हुए अभिनव मुकुंद ने इस बात की पुष्टि की थी कि रोहित की पत्नी रितिका प्रेग्नेंट हैं।

वह और रोहित जल्द ही दूसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के बाद जब रोहित से उनकी उपलब्धता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपनी मौजूदगी के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा। यह साफ है कि भारत अपने नियमित कप्तान के बिना ही पहले और दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगा।

जसप्रीत बुमराह संभालेंगे टीम इंडिया की कप्तानी

    Team India, Border-Gavaskar Trophy, Jasprit Bumrah, Rohit Sharma

अगर रोहित शर्मा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy)के शुरुआती मैच में नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी संभाल सकते हैं। क्योंकि वह टीम इंडिया में उपकप्तान की भूमिका में शामिल हुए हैं। मालूम हो कि पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली भी पिता बनने के कारण ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ एक मैच ही खेले थे। उसके बाद उपकप्तान की भूमिका में रहे अजिंक्य रहाणे ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी। हालांकि रहाणे इस बार टीम इंडिया में नहीं हैं। साथ ही अगर बुमराह उपकप्तान  हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया में भारत की नुमाइंदगी करेंगे। 

ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं राहुल

साथ ही रोहित शर्मा की जगह ओपनिंग की जिम्मेदारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में  राहुल के कंधों पर आ सकती है। गौरतलब है कि राहुल बतौर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज टीम इंडिया में लंबे समय से खेल रहे हैं। लेकिन मिडिल ऑर्डर में सरफराज खान की वजह से उन्हें बाहर कर दिया गया था।

लेकिन अब राहुल वापसी कर सकते हैं। वह बतौर ओपनिंग बल्लेबाज खेल सकते हैं। हालांकि, भारत के पास धाकड़ बल्लेबाज के तौर पर अभिमन्यु ईश्वरन का विकल्प रहेगा। लेकिन अनुभव के आधार पर राहुल को मौका मिल सकता है। साथ ही वह बतौर ओपनर अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं।

 Border-Gavaskar Trophy के लिए नया  टीम इंडिया का स्क्वाड 

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, अभिमन्यु ईश्वरन, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, नितीश रेड्डी, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, आकाशदीप सिंह

ये भी पढ़िए : Rohit Sharma का पर्थ टेस्ट से कटा पत्ता, फिर से चुनी गई नई टीम, अब ये 17 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भरेंगे उड़ान

Border-Gavaskar trophy jasprit bumrah Rohit Sharma