IND vs AUS: टीम इंडिया इन दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। इस सीरीज में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल को देखते हुए टीम इंडिया के लिए ये सीरीज बहुत अहम है।
5 टेस्ट मैच के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ आगामी समय में 5 टी20 मैचों की सीरीज (IND vs AUS) भी खेलनी है। इस सीरीज में युवा टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ती हुई नजर आने वाली है।
यह भी पढ़िए- WTC फाइनल के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, मोहम्मद शमी की वापसी, तो हार्दिक-भुवनेश्वर की भी सरप्राइज एंट्री
ऑस्ट्रेलिया के साथ होंगे 5 टी20 मैच
टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद अगले साल 2025 में एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है। 3 वन-डे और 5 टी20 मैचों की सीरीज (IND vs AUS) अक्टूबर और नवंबर के महीने में खेली जाएगी। 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में ही होगी। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन लगातार शानदार रहा है।
सूर्या की कप्तानी में होगा ऑस्ट्रेलिया से दंगल
साल 2025 में ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली टी20 सीरीज (IND vs AUS) में युवा भारतीय टीम खेलती हुई नजर आएगी। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने इस साल कोई भी सीरीज नहीं गवाई है। बांग्लादेश को क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को उसी के घर में टी20 सीरीज में मात दी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया को जीत जरूर दिलवाना चाहेंगे।
कैसी होगी 15 सदस्ययी टीम इंडिया
टी20 (IND vs AUS) में संजू सैमसन ने दमदार पारियों की दम पर टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। उनके साथ यशस्वी जयवाल ओपनिंग करते हुए दिखाई देंगे। इसके बाद तिलक वर्मा बल्लेबाजी की कमान संभालते हुए दिखेंगे। मिडिल ऑर्डर में रियान पराग, सूर्यकुमार यादव खेलते हुए दिखाई देंगे। इसी के साथ अर्शदीप सिंह की अगुवाई में गेंदबाजी होगी।
ऐसी होगी 15 सदस्ययी टीम इंडिया- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव, प्रसिद्ध कृष्णा
यह भी पढ़िए- 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए जय शाह ने फिक्स की 15 सदस्यीय टीम इंडिया, सूर्या कप्तान, तो ये खिलाड़ी उपकप्तान