प्रसिद्ध कृष्णा को मेन स्क्वॉड में शामिल होने पर उठे सवाल, तो कोच भरत अरूण ने बताई इसकी वजह

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Prasidh Krishna-Bharat Arun

इंग्लैंड दौरे पर पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज पर 1-1 की बराबरी कर चुकी है. चौथे टेस्ट मैच से पहले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को टीम मैनेजमेंट ने मेन स्क्वॉड में शामिल कर लिया है. इस दौरे पर वो टीम इंडिया के साथ स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर पहुंचे हुए थे और लगातार ट्रेनिंग का हिस्सा बने हुए थे. लेकिन, अब वो चौथे टेस्ट में प्लेइंग XI के चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. उन्हें स्क्वॉड में क्यों शामिल किया गया है, इसका खुलासा बॉलिंग कोच भरत अरूण (Bharat Arun) ने किया है.

मुख्य स्क्वॉड में शामिल हुए Prasidh Krishna

Prasidh Krishna

टीम इंडिया के बॉलिंग कोच ने यह बात भी स्पष्ट कर दी है कि, किसी भी खिलाड़ी को इंजरी नहीं हुई है. उन्हें सभी वर्कलोड मैनेजमेंट मुद्दों को देखते हुए टीम में शामिल किया जा रहा है और इसके अलावा कोई बात नहीं है. प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) की बात करें तो वो जून से ही इस दौरे पर भारत के साथ हैं. स्टैंडबाय के तौर पर टीम इंडिया के पास अब एकमात्र अन्य खिलाड़ी गुजरात के अर्जन नागवासवाला हैं.

आवेश खान चोटिल होने की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे और उनकी स्वदेश वापसी भी हो चुकी है. युवा तेज गेंदबाज को मेन स्क्वॉड में क्यों शामिल किया गया है, इसे लेकर कोच भरत अरूण ने बुद्धवार को हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि,

"सभी वर्कलोड मैनेजमेंट मुद्दों को देखते हुए उन्हें टीम में शामिल किया जा रहा है. इसके अलावा कोई और मसला नहीं है. इशांत शर्मा की फॉर्म थोड़ी चिंता का विषय है. लेकिन, मुझे लगता है कि हमने चीजें को सुलझा लिया है. प्रसिद्ध कृष्णा सिर्फ एक एहतियाती समावेश हैं".

इशांत शर्मा का प्रदर्शन रहा निराशाजनक

publive-image

मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज अभी तक तीनों टेस्ट मैच का हिस्सा रहे हैं. इशांत शर्मा आखिरी 2 टेस्ट मुकाबले का हिस्सा रहे हैं. हेडिंग्ले में उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. इस मैच में उनके हाथ एक भी विकेट नहीं लगा. 22 ओवर करते हुए उन्होंने कुल 92 रन लुटाए. उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था कि, पूरी तरह से फिट नहीं हैं. लेकिन, इन सवालों को कप्तान कोहली ने सिरे से नकार दिया कि, वो फिट नहीं हैं.

बात करें प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) की तो इसी साल मार्च में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में सीरीज में डेब्यू करने का मौका दिया गया था. डेब्यू मैच में उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन किया था. इस टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों को आईपीएल के लिए यूएई रवाना होना है. ऐसे में जब कोच भरत अरूण (Bharat Arun) से यह सवाल पूछा गया कि, टीम प्रबंधन आईपीएल और टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए अपने कार्यभार की निगरानी कैसे करेगा?

इस सीरीज के नजरिए से हम कर रहे हैं विचार

publive-image

इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि,

"ईमानदारी से कहूं तो हम इस श्रृंखला में अपने लिए तेज गेंदबाजों की उपलब्धता पर विचार कर रहे हैं और मुझे नहीं लगता कि हमें बहुत दूर तक सोचना चाहिए. हमें यह देखना होगा कि हम किसी भी समय कितने तेज गेंदबाजों के साथ खेल सकते हैं. इसे पूरी तरह इस सीरीज के नजरिए से देखा जा रहा है. आगे के लिए नहीं अभी नहीं सोचा जा रहा है."

इशांत शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम भरत अरूण भारत बनाम इंग्लैंड ओवल टेस्ट 2021