टीम इंडिया में डेब्यू पाने के लिए इस खिलाड़ी ने झोंक दी है पूरी जान, अब बस गौतम गंभीर के हामी भरते ही बन जाएगा सुपरस्टार

Published - 13 Apr 2025, 11:00 AM

ipl 2025 after shreays going to get back in test (1)

Team India: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में एक से बढ़कर एक मैच दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। लीग के बाद टीम इंडिया को कई सीरीज खेलनी है, जिसके चलते इस आईपीएल सीजन अच्छा प्रदर्शन करने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों को भी सीरीज खेलने का मौका मिल सकता है। भारतीय टीम में डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार खिलाड़ियों की लिस्ट में एक नाम दिग्गजों की जुबान पर चढ़ा हुआ है। ये बल्लेबाज भारतीय टीम (Team India) में डेब्यू की पूरी दावेदारी पेश कर रहा है, अब गौतम गंभीर द्वारा बस एक बार सेलेक्ट करते ही खिलाड़ी भारतीय टीम का नया सुपरस्टार बन सकता है।

Team India में एक मौके की तलाश में है ये खिलाड़ी

ipl 2025 after shreays going to get back in test

आईपीएल 2025 में बीती रात (शनिवार) को पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया। इस मैच में शतकीय पारी खेलकर अभिषेक शर्मा ने सभी की तरीफें बटोर ली। श्रेयस अय्यर और ट्रेविस हेड की पारी को भी खूब प्रशंसा मिली, लेकिन अब क्रिकेट जगत के एक्सपर्ट्स बीती रात के मैच में एक अहम पारी खेलने वाले प्रभसिमरन सिंह के बारे में बात कर रहे हैं। उन्होंने मैच में 42 रनों की पारी खेली। लेकिन खिलाड़ी ने 182 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। वहीं, अपनी इस पारी में खिलाड़ी ने 7 चौके और एक छक्का भी लगाया है।

पंजाब किंग्स के अहम खिलाड़ी हैं प्रभसिमरन सिंह

प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) ने साल 2019 में पंजाब किंग्स के लिए ही डेब्यू किया था। इसके बाद से लगातार वो पंजाब फ्रैंचाइजी का ही हिस्सा रहे हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ने इस सीजन टीम के अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हाफ सेंचुरी भी लगाई थी। खिलाड़ी ने इस सीजन टीम के लिए पांच मैचों में 5, 69, 17, 0 और 42 रनों की पारी खेली है। वो टीम की प्लेइंग-11 का लगातार हिस्सा हैं। खिलाड़ी को इंडिया ए में सेलेक्ट किया जा चुका है, लेकिन वो टीम इंडिया (Team India) में अपनी पारी का इंतजार कर रहे हैं।

घरेलू क्रिकेट में शानदार है खिलाड़ी का प्रदर्शन

विकेटकीपर बल्लेबाज पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। इसी साल लिस्ट ए के मैच में प्रभसिमरन सिंह ने हैदराबाद के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर सुर्खियां बटोरी थीं। वो 43 लिस्ट ए मैच, 93 टी-20 मैच खेल चुके हैं। जिसमें लिस्ट में उन्होंने 1538 और टी-20 में 2506 रन बनाए हैं। 24 साल के खिलाड़ी ने आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक 39 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 889 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें- पहले टीम इंडिया से किया गया बेदखल, अब IPL 2025 में डगमगाया प्रदर्शन, कप्तान Shreyas Iyer का भी उठा इस खिलाड़ी से भरोसा

Tagged:

team india Prabhsimran Singh IPL 2025 Gautam Gambhir
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.