पहले टीम इंडिया से किया गया बेदखल, अब IPL 2025 में डगमगाया प्रदर्शन, कप्तान Shreyas Iyer का भी उठा इस खिलाड़ी से भरोसा
Published - 13 Apr 2025, 10:19 AM

Table of Contents
Shreyas Iyer: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में टीम इंडिया से बाहर चल रहे भारतीय खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन टीम में वापसी की दावेदारे पेश कर दी है. लेकिन, एक खिलाड़ी जिसे चयनकर्ताओं ने पहले बेदखल कर दिया था. अब उस खिलाड़ी ने आईपीएल में खराब प्रदर्शन से सबको हैरत में डाल दिया. जिसके बाद पंजाब किंग्से के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की मुश्किल बढ़ गई है. क्योंकि, वो खिलाड़ी 18वें सीजन में PBKS के लिए खेल रहा है. वहीं अब अब इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद उस खिलाड़ी का करियर आईपीएल में भी खतरे में दिख रहा है. आइए आपको बताते हैं उस प्लेयर के बारे में...
इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद IPL 2025 में खराब प्रदर्शन से Shreyas Iyer को ये खिलाड़ी कर रहा निराश
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/13/tt7wTVt6vMtO1R7H7Lxa.jpg)
टीम इंडिया (Team India) के स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) लंबे समय से इंटरनेशल क्रिकट से दूर चल रहे हैं. उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद होते दिख रहे हैं. चयनकर्ता चहल को नजरअंदाज करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. वहीं युजी के पाm आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अपने आप को साबित करने का सुनहरा मौका था.
लेकिन, उनके लिए 18वां सीजन उम्मीदों के विपरीत गुजर रहा है. इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद आईपीएल में साधारण गेंदबाजी करते दिख रहे हैं. आईपीएल 2025 के 27वें मुकाबले में चहल को मार पड़ी और उन्हें पंजाब की हार का सबसे बड़ा विलेन माना जा रहा है. जिसके बाद उनका करियर खतरे में दिख रहा है. ऐसा ही खराब प्रदर्शन रहा तो आगामी ऑक्शन में उनके अनसोल्ड रहने के चांस बन सकते हैं.
14 की इकॉनॉमी से IPL में युजी ने लुटा दिए 56 रन, कप्तान Shreyas Iyer भी निराश
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) आईपीएल में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब के लिए खेल रहे हैं. वह सीनियर स्पिनर गेंदबाजों के रूप में है. लेकिन, उन्होंने ऐसा कोई खास प्रदर्शन नहीं किया. हैदराबाद के बल्लेबाजों ने 27वें मुकाबले में उनकी क्लब क्रिकेट गेंदबाज की तरह कुटाई की. चहल भी अपनी पिटाई पर बेबस नजर आए.
उनकी फिरकी जादू नहीं चला. बता दें कि चहल ने 4 ओवर्स में 14 की इकॉनॉमी से 56 रन लुटा दिए और जिसके बाद उनके प्रदर्शन से कप्तान श्रेयस अय्यर काफी नाराज दिखे. वहीं इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उनसे पूरे ओवर ही नहीं कराए. क्योंकि चहल ने 1 ओवर में 9 रन लुटा दिए थे. इस समय चहल अपने खराब प्रदर्शन से टीम के लिए बड़ी टेंशन बने हुए हैं
5 मैचों में कुछ ऐसा किया प्रदर्शन
ऐसा नहीं कि चहल के अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में ड्रॉप किया जा रहा हो. उन्हें अभी तक सभी 5 मैचों में खेलने का मौका मिला है. मगर, वह अपनी गेंदबाजी से कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए. चहले ने आईपीएल में अभी तक 90 गेंदें फेंकी है. जिसमें 11 की इकॉनॉमी से 167 रन खाए हैं.
Tagged:
IPL 2025 shreyas iyer Yuzvendra Chahal RSH vs PBKS