Punjab Kings: पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ लगातार दूसरी आईपीएल जीत दर्ज की। पंजाब के शानरो ने यह मैच आठ विकेट से जीत लिया। इस मैच में एक ऐसे खिलाड़ी ने पंजाब के लिए शानदार प्रदर्शन किया, जिस पर प्रीति जिंटा की टीम ने लंबे समय से दांव लगाया हुआ था। लखनऊ के खिलाफ मैच में इस खिलाड़ी ने दिखा दिया कि वो कितना बेहतरीन बल्लेबाज है। अब आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी
Punjab Kings के लिए तुरुप का इक्का साबित हुआ ये खिलाड़ी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/05/6-4.jpg)
आपको बता दें कि प्रभसिमरन सिंह ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए मैच जिताऊ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 34 गेंदों पर 202 की स्ट्राइक रेट से 69 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 3 गंगा चुंबी छक्के निकले। इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया। जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब किंग्स ने इस खिलाड़ी पर काफी भरोसा जताया है। उन्होंने प्रभसिमरन सिंह को भी 4 करोड़ में रिटेन किया है।
प्रभसिमरन सिंह पर किया गया निवेश
प्रभसिमरन सिंह पिछले 7 सालों से पंजाब से जुड़े हुए हैं। यानी टीम ने इस खिलाड़ी पर खूब निवेश किया है, जिसका फल अब पंजाब किंग्स (Punjab Kings)को मिल रहा है। अगर प्रभसिमरन पूरे सीजन में ऐसा ही प्रदर्शन करते हैं, जैसा उन्होंने लखनऊ के खिलाफ किया था, तो यह प्रीति जिंटा की टीम के लिए काफी शानदार होने वाला है। अगर वह पूरे सीजन में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो यह कहना गलत नहीं होगा कि उनकी टीम फाइनल तक का सफर तय कर सकती है।
ऐसा रहा है आईपीएल में अब तक का सफर
अगर पंजाब किंग्स (Punjab Kings)के शेर प्रभसिमरन के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने 36 आईपीएल मैचों में 23.06 की औसत और 148.48 की स्ट्राइक रेट से 830 रन बनाए हैं। इसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। 103 उनका सर्वोच्च स्कोर है। उन्होंने 2023 में शतक लगाया है।
ये भी पढ़िए: ''सभी टीमों में खेल...'' लखनऊ को 8 विकेट से हराने के बाद श्रेयस अय्यर ने उड़ाया मजाक, ऋषभ पंत की टीम की क्षमता पर उठा दिए सवाल