''सभी टीमों में खेल...'' लखनऊ को 8 विकेट से हराने के बाद श्रेयस अय्यर ने उड़ाया मजाक, ऋषभ पंत की टीम की क्षमता पर उठा दिए सवाल
Published - 01 Apr 2025, 05:58 PM

Table of Contents
LSG vs PBKS: श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs PBKS) के खिलाफ उन्हीं के होम ग्राउंड में 8 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल कर ली है। इस मैच में अय्यर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कप्तान के इस निर्णय को उनके गेंदबाजों ने सही साबित किया और लखनऊ को सिर्फ 171 के स्कोर पर ही रोक दिया। इसके बाद बल्लेबाजों ने मैदान पर तबाही मचाई और 8 विकेट से मैच जीतकर दो महत्वपूर्ण अंत भी अपने नाम कर लिए। इस जीत के बाद कप्तान अय्यर ने अपने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा।
जीत के बाद अय्यर ने की तारीफ
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में यह पंजाब किंग्स की लगातार दूसरी जीत है। इस मैच को जीतकर पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में अय्यर ने कहा कि
''यह वही शुरुआत थी जो हम इस सीजन चाह रहे थे। सभी ने अपनी भूमिका काफी अच्छी तरह से निभाई। उन्होंने अपनी क्षमता के अनुसार सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया और हमने जो भी योजना बनाई, उन्होंने उसे पूरी तरह से अंजाम दिया। ईमानदारी से कहूं तो कोई सही संयोजन नहीं है। सभी टीमों में खेल जीतने की क्षमता होती है, बस आपको जीतने की चाहत और एक जैसी मानसिकता रखने की जरूरत होती है। यही हम हमेशा बात करते हैं। मैं हमेशा वर्तमान में रहने की कोशिश करता हूं और यह पारी (नाबाद 52 रन) मेरे लिए इतिहास है। बस अब मैं अगली पारी पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं।''
अय्यर और प्रभसिमरन ने ठोका अर्धशतक
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs PBKS) के द्वारा दिए गए 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और उनका पहला विकेट मात्र 26 के स्कोर पर प्रियांश आर्य के रूप में गिर गया था, लेकिन यहां से कप्तान श्रेयस अय्यर और प्रभसिमरन सिंह ने पारी को संभाला और अंत में आकर नेहल वढेरा ने अपनी तूफानी पारी से टीम को जीत की दहलीज के पार पहुंचा दिया। जहां इस मैच में प्रभसिमरन सिंह ने पंजाब की तरफ से सबसे अधिक 69 रन की पारी खेली तो कप्तान अय्यर ने 30 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाकर इस सीजन का लगातार दूसरा अर्धशतक ठोका। वहीं, नेहल वढेरा ने भी 25 गेंदों पर 43 रन बनाकर पंजाब किंग्स (LSG vs PBKS) को आसान जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
अर्शदीप ने झटके तीन विकेट
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कप्तान श्रेयस अय्यर का एक दम सही साबित हुआ, जब पहले ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने लखनऊ के इन फॉर्म बल्लेबाज मिचेल मार्श को शून्य के स्कोर पर चलता कर दिया था। इसके बाद अर्शदीप सिंह ने आयुष बदोनी और अब्दुल समद के बड़े विकेट भी अपनी झोली में डाले और लखनऊ को 171 के स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका निभाई। इस मैच में अर्शदीप ने चार ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे।
ये भी पढ़ें- LSG vs PBKS: ऋषभ पंत की इस गलती ने पंजाब को थाली में सजा कर दी जीत, श्रेयस-प्रभसिमरन की आंधी में उड़ा लखनऊ
ये भी पढ़ें- "भाग यहां से B$@", निकोलस पूरन का विकेट लेते ही आपा खो बैठे चहल, पवेलियन भेजते हुए दे डाली गाली, VIDEO वायरल
Tagged:
IPL 2025 Shreyas Iyer latest News shreyas iyer LSG vs PBKS