अर्जुन तेंदुलकर को मौका, बुमराह-हार्दिक बाहर, CSK के खिलाफ मैच के लिए मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन
Published - 20 Mar 2025, 11:20 AM

Table of Contents
CSK vs MI: मुंबई इंडियंस अपने आईपीएल 2025 अभियान की शुरुआत 23 मार्च से करेगी। इस दौरान मुंबई का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होने वाला है। चेन्नई बनाम मुंबई का यह मुकाबला एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को आईपीएल में El Clasico कहा जाता है। क्योंकि ये दोनों ही टीमें सबसे सफल हैं। ऐसे में यह तय है कि फैंस इस मैच के लिए काफी उत्साहित हैं। पिछले सीजन की असफलताओं के बाद मुंबई की टीम इस सीजन की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि यह टीम चेपक के मैदान पर किस तरह का खेल लेकर आएगी
CSK vs MI के बीच मैच में मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11]
CSK के खिलाफ मुंबई इंडिया (CSK vs MI)की कप्तानी की बात करें तो यह टीम अपने कप्तान के बिना यह मैच खेलने जा रही है। क्योंकि हार्दिक पांड्या स्लो ओवर रेट के कारण एक मैच में बैन हैं। हार्दिक के अलावा मुंबई की टीम जसप्रीत बुमराह के बिना भी खेलने जा रही है। क्योंकि वह चोट के कारण पहले तीन मैच मिस करने जा रहे हैं। अगर चेन्नई के खिलाफ मैच की बात करें तो सूर्यकुमार यादव इस भूमिका में नजर आएंगे। अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो रोहित शर्मा और रेयान रिकेल्टन ओपनर होंगे। रेयान रिकेल्टन ओपनिंग के साथ-साथ विकेटकीपिंग भी करेंगे।
सूर्यकुमार और तिलक के साथ ये खिलाड़ी मध्यक्रम में जगह बनाएंगे
CSK के खिलाफ मुंबई इंडियंस (CSK vs MI)के लिए तिलक वर्मा तीसरे नंबर पर खेलने जा रहे हैं। उनके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर खेलेंगे। फिर नमन धीर पांचवें नंबर पर खेलने जा रहे हैं। उनके बाद इस पोजीशन पर रॉबिन मीस नजर आएंगे। सातवें नंबर पर मिशेल सेंटनर आएंगे। वह गेंदबाजी के साथ-साथ अपनी बल्लेबाजी से भी मुंबई के लिए बड़ा योगदान दे सकते हैं। उन्हें चेन्नई में खेलने का भी अनुभव है। इसलिए उन्हें मौका मिलना तय है। उनके अलावा स्पिनर के तौर पर मुजीब बर रहमान आठवें नंबर पर होंगे।
सिर्फ 2 तेज गेंदबाजों को मिलेगी जगह
सीएसके बनाम एमआई (CSK vs MI)के बीच होने वाले मैच में मुंबई इंडियंस ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर को गेंदबाजी कराएगी। इनके अलावा तीसरे गेंदबाज की भूमिका भी एक स्पिनर को दी जाएगी। क्योंकि चेन्नई का मैदान स्पिनरों के लिए मुफीद है। इसलिए मुंबई इंडियंस तीसरे गेंदबाज के तौर पर कर्ण शर्मा को मौका दे सकती है। यानी मुंबई सिर्फ दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगी। वही अर्जुन को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में चुना जा सकता है।
CSK vs MI सीएसके के खिलाफ एम आई की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, रेयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, नमन धीर, रॉबिन मीस, मिशेल सेंटनर, मुजीब रहमान, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा
ये भी पढ़िए : बटलर-गिल करेंगे ओपन, तो RCB के हथियार की होगी एंट्री, पहले मुकाबले में ऐसी होगी गुजरात टाइटंस की प्लेइंग-XI
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर