MIvsRCB: बैंगलोर को हराकर मुंबई इंडियंस ने पॉइंट्स टेबल में किया बड़ा बदलाव, पहुंचे प्लेऑफ़ के करीब

Published - 28 Oct 2020, 07:06 PM

खिलाड़ी

आईपीएल के जारी सीजन का 48वां मुकाबला आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया, मैच के दौरान मुंबई इंडियंस ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 164 रन बनाए, जिसके जवाब में उतरी मुंबई इंडियंस ने 19.1 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

मैच में जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस पॉइंट टेबल में 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर मौजूद है। इस टीम ने प्लेऑफ में पहुंचने की दावेदारी को और मजबूत कर ली है, हालांकि अभी मुंबई की जगह प्लेऑफ़ में पक्की नहीं हुई है।

आईपीएल की पॉइंट टेबल की टॉप 4 टीमें

आईपीएल के मौजूदा पॉइंट टेबल में मुंबई इंडियंस 12 मैचों में 8 मैच जीतकर 16 अंक के साथ पहले स्थान पर काबिज है, वही आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स 12-12 मैचों में 7-7 मैच में जीतकर 14-14 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर है। केएल राहुल के कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब 12 मैचों में छह मैच जीतकर 12 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर काबिज है।

पॉइंट टेबल में 16 अंक होने के बाद भी मुंबई इंडियंस अभी टेक्निकली प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं की है, क्योंकि फिलहाल 5 टीमें ऐसी स्थिति में है कि वह पॉइंट टेबल में 16 अंक कर सकते हैं। हालांकि मुंबई इंडियंस का नेट रन रेट बाकी टीमों के अपेक्षा काफी बेहतरीन है जिससे उनके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद लगभग पक्की है। बाकी टीमों को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने आगामी मैचों में जीत हासिल करनी होगी।

आईपीएल की पॉइंट टेबल में टॉप 4 से बाहर टीमें

कोलकाता फिलहाल आईपीएल की पॉइंट टेबल में 12 मैचों में 6 मैच जीतकर 12 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद है, हालांकि किंग्स इलेवन पंजाब के भी पॉइंट टेबल में 12 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट के अनुसार कोलकाता टॉप 4 टीमों से बाहर है। सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स सीजन अब तक 12-12 मैच खेल चुके हैं।

जिसमें दोनों टीमों ने अब तक 5-5 मैच जीते दोनों टीमों के पॉइंट टेबल में 10-10 अंक हैं और वह क्रमशः छठे और सातवें स्थान पर काबिज है। धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स सीजन 12 मैचों में चार मैच जीतकर 8 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में सबसे निचले पायदान पर है। आईपीएल के मौजूदा पॉइंट टेबल में जो भी टीम में टॉप 4 से बाहर हैं उन्हें अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो आगामी सभी मैच जीतना होगा।

आईपीएल 2020 का मौजूदा पॉइंट्स टेबल

TEAM M W L PT NRR
MI 12 7 4
16
+1.186
RCB 12
7
5
14
+0.048
DC 12
7
5
14
+0.30
KXIP 12
6 6
12 -0.049
KKR
12
6 6 12
-0.479
SRH 12
5 7
10 +0.396
RR 12
5 7
8 -0.505
CSK 12
4
8
8

Tagged:

आरसीबी आईपीएल मुंबई इंडियंस