5 खिलाड़ी जो कर सकते हैं, आईपीएल 2021 में अपने आलोचकों का मुंह बंद

author-image
Abhishek Srivastava
New Update
आईपीएल 2021

भारतीय क्रिकेट का महासंग्राम यानी के आईपीएल 2021 का 14वां सीजन 9 अप्रैल से शुरु होने वाला है। इंडियन प्रीमियर लीग हर खिलाड़ी के लिए एक ऐसा मंच है, जिसके जरिए वो खुलकर अपना प्रदर्शन दिखा सकता है।

क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, और खराब फॉर्म से जूझ रहें क्रिकेटरों के लिए सिर्फ चिंताओं का खेल है, क्योंकि क्रिकेट में किसी का भी प्रदर्शन एक समान नहीं रहता हैं, और इसी वजह से खराब फॉर्म से जूझ रहा कोई भी दिग्गज क्रिकेटर किसी भी पल सोशल मीडिया पर ट्रोल हो जाता है। लेकिन आईपीएल का मंच ऐसे खराब फॉर्म से जूझ रहें क्रिकेटरों के लिए संजीवनी का काम करता है, कोई भी खिलाड़ी आईपीएल में अपना दमदार प्रदर्शन दिखा कर अपने आलोचकों का मुंह बंद कर सकता है।

वो 5 क्रिकेटर जो कर सकते हैं, आईपीएल 2021 में अपने आलोचकों का मुंह बंद

हम इस आर्टिकल में आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो आईपीएल 2021 में दमदार प्रदर्शन करके अपने आलोचकों का मुंह बंद सकते हैं।

#5, सुरेश रैना

सुरेश रैना

भारतीय टीम के दिग्गज टॉप ऑर्डर बल्लेबाज सुरेश रैना अपनी आक्रामक स्टाइल और धुआंधार बल्लेबाजी के लिए के लिए जाने जाते हैं, सुरेश रैना को टी-20 के बेहतरीन मैच फिनिशरों में गिना जाता है। हालाकि, हालिया सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रैना का प्रदर्श काफी निराशा जनक रहा, इस ट्रॉफी में उन्होंने 5 मैच खेलकर 115.90 की स्ट्राइक रेट और 34.00 की औसत के साथ मात्र 102 रन ही बनाएं थे। उनके इस खराब प्रदर्शन को लेकर उनके आलोचकों ने उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया था, और हर तरह से क्रिकेट फॉर्मेट से संन्यास लेने के सलाह दी थी।

हालांकि आईपीएल 2021 में सुरेश रैना के पास बेहतरीन मौका होगा कि वो अपना दमदार प्रदर्शन दिखा कर, अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दें। वैसे आईपीएल में उनका प्रदर्शन रहता भी शानदार है, आईपीएल में रैना ने 193 मैचों में 137.11 की स्ट्राइक रेट और 33.34 की औसत से 5368 रन बनाएं, आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में वो दूसरे नबर पर हैं।

#4, एमस धोनी

एमएस धोनी

एमएस धोनी का नाम दुनिया के सबसे महान मैच फिनिशरों में सबसे उपर लिया जाता है, क्योंकि वो एक मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अक्सर मैच को अंतिम ओवर तक ले जाने के में विश्वास रखते हैं, इसकी वजह  है, अंतिम ओवर में मैच पलटने की उनकी बेहतरीन कला, जिसकी वजह से हर क्रिकेट प्रेमी उनका फैन है।

मौजूदा वक्त में धोनी लगभग 40 साल के हो चुके हैं, उनकी उम्र को लेकर हमेशा सोशल मीडिया पर उनके आलोचक उन्हें ट्रोल करते रहते हैं, और उन्हें क्रिकेट से आराम लेने सलाह देते हैं।

लेकिन आईपीएल 2021, धोनी के लिए बेहतरीन समय होगा, अपने आलोचकों को करारा जवाब देने के लिए। हालांकि आईपीएल में अब तक उनका प्रदर्शन बेहद ही दमदार रहा है, उन्होंने अब तक आईपीएल में 204 मैच खेलकर 136.76 की स्ट्राइक रेट और 40.99 की औसत से 4632 रन बनाएं हैं। वैसे आईपीएल में धोनी सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं।

#3, केएल राहुल

केएल राहुल

28 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल अपने आक्रामक स्टाइल और धुआंधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। राहुल की खासियत है, जब उनका दिन होता है, तो वो अपनी पारियों के बड़े स्कोर में तबदील करना जानते हैं। हालांकि भारत और इंग्लैंड के बीच हुई टी-20 सीरीज में उनका प्रदर्शन उम्मीद से खराब रहा हैं, शुरुआती तीन मुकाबलों में से, दो में तो वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए, और तीसरे में मात्र 1 रन बना पाए हैं।

राहुल के इस प्रदर्शन को लेकर उनके आलोचकों ने उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया, और उन्हें भारतीय टीम से बाहर का रास्ता तक दिखाने की बातें होने लगी हैं।

हालांकि आईपीएल 2021 में राहुल के पास मौका होगा, अपने आलोचकों को अपने बल्ले से करारा जवाब  देने का। क्योंकि आईपीएल में वो बेहद उम्दा प्रदर्शन करते हैं, आईपीएल में उन्होंने 81 मैच खेले हैं, जिसमें 135.81 की स्ट्राइक रेट और 44.86 की औसत के साथ 2647 रन बनाएं हैं। आईपीएल 2021 में वो पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।

#2, शिखर धवन

शिखर धवन

भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर, “गब्बर” के नाम से जाने जाते हैं, इसकी वजह है, उनका आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करना। अपना दिन होने पर वो अपनी पारी को बड़े स्कोर तबदील करना जानते हैं। हालांकि इंग्लैंड और भारत के बीच चल रही टी-20 सीरीज में उन्होंने लम्बें समय बाद वापसी की, लेकिन अपने पहले ही मैच में फ्लॉप सबित हुए, इस मैच में वो 12 गेंद खेलकर मात्र 4 ही रन बना पाएं।

धवन के इस प्रदर्शन को लेकर, उनके आलोचकों ने सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया, जिसके बाद के मैचों उन्हें प्लेइंग में भी शामिल नहीं किया गया।

हालांकि आईपीएल 2021 के 14वें सीजन में वो अपने बल्ले से आलोचकों का मुंह बंद कर सकते हैं, और टीम में भी अपनी मजबूत दावेदारी ठोक सकते हैं। आईपीएल वो 176 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 126.87 की स्ट्राइक रेट और 34.41 की औसत के साथ 5197 रन बनाएं हैं। आईपीएल 2021 में वो दिल्ली कैपिटल्स की ओर खेलते हुए नजर आएंगे।

#1, उमेश यादव

उमेश यादव

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज 33 साल के उमेश यादव को गति और सटीक लाईन के लिए जाना जाता है, लेकिन पिछले कुछ समय से उनका प्रदर्शन काफी औसत दर्जे का रहा है। फिलवक्त वो भारतीय टी-20 टीम से भी बाहर चल रहें हैं, हालांकि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल किया था, लेकिन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया गया।

उमेश यादव के लगातार टीम से बाहर होने की वजह से ही उनके आलोचक उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करते रहते हैं, और उन्हें टी-20 क्रिकेट से संन्यास लेने की सलाह देते हैं।

ऐसे में आईरपीएल 2021 में उनके पास बेहतरीन मौका होगा, अपने दमदार प्रदर्शन से अपने आलोचकों का मुंह बंद करने का, और भारतीय में टीम में वो अपनी मजबूत दावेदारी ठोक सकते हैं। आईपीएल में वो 121 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 30.08 की औसत और 8.51 की इकोनॉमी के साथ 122 विकेट ले चुके हैं। आईपीएल 2021 में वो दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।

सुरेश रैना केएल राहुल आईपीएल 2021