भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज टी नटराजन ( T Natarajan) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई T20I सीरीज में सबसे ज्यादा 6 विकेट चटकाए। इसके बाद युवा तेज गेंदबाज को इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20आई सीरीज में चुना गया है।
लेकिन सीरीज के शुरु होने से पहले ही भारतीय टीम के लिए बुरी खबर है कि ये तेज गेंदबाज घुटने व कंधे की चोट से जूंझ रहा है। भले ही अब तक बीसीसीआई ने इस बात का ऐलान नहीं किया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि वह इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली T20I सीरीज से बाहर हो सकते हैं।
यदि T Natarajan स्क्वाड से बाहर होते हैं, तो भारत के पास कुछ इन फॉर्म गेंदबाज मौजूद हैं, जो घरेलू स्तर पर अच्छा कर रहे हैं। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 तेज गेंदबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्हें भारतीय टीम में T Natarajan की जगह किया जा सकता है शामिल।
3 खिलाड़ियों को T Natarajan की जगह किया जा सकता है शामिल
1- ईशान पोरेल
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज इशान पोरेल उन युवा तेज गेंदबाजों में से एक हैं, जिन्हें T Natarajan के टीम से बाहर होने पर भारतीय खेमे में शामिल किया जा सकता है। पोरेल ने बंगाल की तरफ से विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए 5 मैचों में 6 विकेट चटकाए हैं।
इसके अलावा यदि इस युवा तेज गेंदबाज के घरेलू आंकड़ों पर गौर करें, तो उन्होंने 22 फर्स्ट क्लास, 30 लिस्ट ए और 19 T20s मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 61, 47, 29 विकेट चटकाए हैं। पोरेल ने T20s क्रिकेट में 15.82 के औसत और 6.46 की इकोनॉमी के साथ 29 विकेट चटकाए।
2- कार्तिक त्यागी
प्रियम गर्ग की कप्तानी वाली अंडर-19 टीम में कार्तिक त्यागी ने अपनी गेंदबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। जिसका परिणाम था कि आईपीएल 2020 के ऑक्शन में इस युवा तेज गेंदबाज को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया।
त्यागी ने आईपीएल में 10 मैचों में 9.61 की इकोनॉमी के साथ 9 विकेट चटकाए। इस युवा पेसर ने घरेलू स्तर पर उत्तर प्रदेश के लिए 2 फर्स्ट क्लास, 7 लिस्ट ए और 10 T20s मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने क्रमश: 3, 10, 9 विकेट हासिल किए हैं।
अब यदि तेज गेंदबाज T Natarajan टीम से बाहर होते हैं, तो भारतीय टीम कार्तिक त्यागी को टीम में शामिल करने पर विचार कर सकती है, क्योंकि ये खिलाड़ी एक अच्छा विकल्प है।
3- लुकमान मेरीवाला
वडोदरा क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज लुकमान मेरीवाला भी उन खिलाड़ियों में से हैं, जो जरुरत पड़ने पर T Natarajan के रिप्लेसमेंट के तौर पर भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं। इस तेज गेंदबाज ने घरेलू स्तर पर हाल ही के दिनों में अपनी वडोदरा की टीम के लिए शानदार गेंदबाजी की है।
वडोदरा के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 17 फर्स्ट क्लास, 36 लिस्ट ए और 44 T20s मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 59, 47 और 72 रन बनाए हैं। आप गौर करें, तो खिलाड़ी के T20s आंकड़े काफी आकर्षक दिख रहे हैं, क्योंकि उन्होंने 6.72 की इकोनॉमी व 14.54 के औसत से गेंदबाजी की है।